Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mayapuri flyover part will remain close for month traffic advisory use these alternative routes

एक महीने बंद रहेगा मायापुरी फ्लाईओवर का एक हिस्सा, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Mayapuri Flyover: दिल्लीवासियों को एक महीने ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मायापुरी फ्लाईओवर की एक लेन को शुक्रवार से एक महीने के लिए बंद किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 12:20 AM
share Share

दिल्ली के मायापुरी फ्लाईओवर पर शुक्रवार से मरम्मत कार्य शुरू हो रहा है। इसके चलते अगले 30 दिन तक फ्लाईओवर का एक हिस्सा (नारायणा से राजा गार्डन) बंद रहेगा। इसके चलते चालकों को सर्विस रोड का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसका असर रिंग रोड के ट्रैफिक के अलावा हरि नगर, राजा गार्डन, मायापुर औद्योगिक क्षेत्र में आवाजाही करने वालों पर भी पड़ेगा।

मायापुर फ्लाईओवर का रूटीन मरम्मत कार्य होना है। पहले एक हिस्से पर काम होना है। इस दौरान इस पर ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें नारायणा से राजा गार्डन की तरफ जाना है तो वह मायापुरी फ्लाईओवर के बगल से सर्विस रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर मायापुरी लाल बत्ती चौक से आगे की यात्रा को पूरी कर सकते हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल के साथ-साथ अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही पीक आवर्स में इसका इस्तेमाल करें। साथ सर्विस रोड के किनारे पार्किंग न करें। इस रास्ते से होकर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से फ्लाईओवर बंद होने के चलते अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की भी अपील की गई है।

स्कूली छात्र मेट्रो का इस्तेमाल करें

शिक्षा निदेशालय ने छात्रों और स्कूल कर्मियों के बीच आवाजाही के लिए मेट्रो के इस्तेमाल करने को लेकर सर्कुलर जारी किया है। इसमें छात्रों को सार्वजनिक वाहन के इस्तेमाल से होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। मेट्रो के इस्तेमाल को लेकर स्कूलों में सत्र आयोजित किए जाए। नजदीकी मेट्रो स्टेशन के लिए गाइड टूर उपलब्ध और छात्रों को मेट्रो में सफर करवाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें