Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़man died after his motorcycle rammed to bull in chanakyapuri area lutyens delhid

दिल्ली में बाइक से टकराया सांड, युवक की मौत, पशु भी घायल

लुटियंस दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक बाइक के सांड से टकराने के कारण 19 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई। युवक रॉयल एनफील्ड से करोल बाग की ओर जा रहा था। टक्कर से सांड भी जख्मी हो गया है।

Krishna Bihari Singh पीटीआईMon, 16 Sep 2024 07:43 PM
share Share

लुटियंस दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक बाइक सांड से टकरा गई। इस हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दुर्घटना रविवार शाम 7.30 बजे चाणक्यपुरी में बीएसईएस पोल नंबर 24 के पास साइमन बोलिवर मार्ग पर हुई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पीड़ित की पहचान महरौली निवासी एहतशाम के रूप में हुई है। वह रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से करोल बाग की ओर जा रहा था, इसी दौरान उसकी बाइक सांड से टकरा गई।

हादसे में सांड भी घायल

इस सड़क हादसे के बाद, पुलिस को एक कॉल मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने मोटरसाइकिल को दुर्घटनाग्रस्त हालत में पाया। हादसे में काले रंग का सांड भी घायल हो गया है। राहगीरों ने घायल बाइक सवार को आरएमएल अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद केस

हासदे की वजह का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया गया। पुलिस ने इस घटना में लापरवाही से मौत का केस दर्ज किया है। चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जीप की टक्कर से एक की मौत, दो घायल

आजादपुर सब्जी मंडी के सामने तेज रफ्तार जीप की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना रविवार दोपहर की है। हादसे में मृतक की पत्नी सहित दो लोग घायल हो गए। महेंद्रा पार्क पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय अजित अपनी पत्नी मंजू एवं बच्चों के साथ सिंघु गांव में रहता था। दंपती की गांव में फल-सब्जी की दुकान थी।

मोलभाव करने के दौरान हादसा

दंपती रविवार को आजादपुर सब्जी मंडी में फल एवं सब्जियां खरीदने के लिए आया था। बताया जाता है कि मंडी के प्रवेश द्वार पर दोनों फल की रेहड़ी पर रुककर मोलभाव करने लगे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार जीप ने रेहड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपती एवं रेहड़ी मालिक प्रकाश मुखिया घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने चालक को दबोच लिया और पुलिस एवं कैट्स एंबुलेंस को सूचना दी। तीनों घायलों को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अजित को मृत घोषित कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें