Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mahakumbh in noida people started taking dip in swimming pool after mixing ganga jal

नोएडा में 'महाकुंभ', स्विमिंग पूल में बना लिया 'संगम'; लोग डुबकी भी लगाने लगे

  • प्रयागराज में हो रहा आस्था का महाकुंभ अपने आखिरी दौर में है। हालांकि अब भी लोगों की भारी संख्या प्रयागराज पहुंच रही है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर इलाके में भी एक 'महाकुंभ' के मिनी प्रारूप जैसी स्थिति नजर आई। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है…

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 24 Feb 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा में 'महाकुंभ', स्विमिंग पूल में बना लिया 'संगम'; लोग डुबकी भी लगाने लगे

प्रयागराज में हो रहा आस्था का महाकुंभ अपने आखिरी दौर में है। हालांकि अब भी लोगों की भारी संख्या प्रयागराज पहुंच रही है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर इलाके में भी एक 'महाकुंभ' के मिनी प्रारूप जैसी स्थिति नजर आई। यहां की एक सोसाइटी में स्विमिंग पूल किनारे लोगों ने पूजा-अर्चना करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते लोग स्विमिंग पूल में डुबकी भी लगाने लगे। इसके पीछे का कारण समझने की कोशिश की गई तो जो पता चला, वो बताता है कि मां गंगा के पानी में लोगों की आस्था कितनी गहरी है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

यह मामला नोएडा की एटीएस सोसाइटी का है। बीते दिनों सोसाइटी के कुछ लोग गंगा स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे। प्रयागराज से वापस आने के दौरान ये लोग डिब्बे में भरकर गंगाजल भी अपने साथ ले आए। सोसाइटी के लोगों ने गंगाजल लाकर स्विमिंग पूल में छिड़क दिया। स्विमिंग पूल के पानी में संगम का जल मिल जाने के बाद लोगों की आस्था बढ़ गई। सोसाइटी की महिलाओं और पुरुषों के साथ ही कई लोग इकट्ठा हुए और स्विमिंग पूल के किनारे ही पूजा-अर्चना करने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने स्विमिंग पूल में संगम मानकर डुबकी भी लगानी शुरू कर दी। ऐसे में जो लोग गंगा स्नान के लिए महाकुंभ में शामिल होने नहीं जा पाए, उनके लिए स्विमिंग पूल में संगम जैसी आस्था बस गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नोएडा की सोसाइटी में 'संगम' में आस्था की डुबकी लगा रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं और बच्चे स्विमिंग पूल में डुबकी लगा रहे हैं। इस दौरान लोग पूजा-अर्चना करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। स्विमिंग पूल में आस्था की डुबकी लगाते हुए लोगों में उत्साह देखने लायक है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें