Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Liquor drinking age in delhi will remain 25 years, Rekha Gupta government is working on new liquor policy

दिल्ली में जाम छलकाने की उम्र में मिलेगी छूट? नई शराब नीति पर काम कर रही सरकार

दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर काम कर रही भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार ने साफ किया है कि वह शराब पीने की उम्र में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है। वर्तमान में दिल्ली में शराब खरीदने या पीने की न्यूनतम उम्र 25 साल है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में जाम छलकाने की उम्र में मिलेगी छूट? नई शराब नीति पर काम कर रही सरकार

दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर काम कर रही भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार ने साफ किया है कि वह शराब पीने की उम्र में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है। वर्तमान में दिल्ली में शराब खरीदने या पीने की न्यूनतम उम्र 25 साल है।

पिछली सरकार ने इसमें बदलाव की बात की थी, लेकिन विरोध के बाद सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है। हालांकि कई राज्यों में शराब पीने की उम्र 21 साल है।

सूत्रों की मानें तो दिल्ली की मौजूदा सरकार नई शराब नीति पर काम कर रही है। बीते दिनों इसे लेकर आबकारी विभाग की एक बैठक भी हुई है। सरकार के सामने नई नीति को लेकर कुछ मसौदा रखा गया है। शराब नीति को बनाते समय आबकारी विभाग छह राज्यों में मौजूदा शराब नीति का भी अध्ययन कर रही है। इनमें यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक शामिल हैं।

बताते चलें कि दिल्ली में बीते तीन साल से नई शराब नीति को लेकर काम चल रहा है। मगर पिछली आप सरकार में बनी शराब नीति को लेकर उठे सवाल और तथाकथित घोटाले सामने आने के बाद से ही उस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया। वर्तमान में दिल्ली की शराब नीति में सिर्फ सरकार की चार एजेंसियां ही दुकानें चला रही हैं। सरकार इसमें बदलाव चाहती है।

गौरतलब है कि दिल्ली में पूर्व की अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के दौरान भी शराब नीति में बदलाव किए गए थे। इसके तहत निजी संचालकों को ओपन टेंडर के माध्यम से शराब बेचने के लिए लाइसेंस जारी किए गए थे। नई नीति में शराब पीने की कानूनी उम्र सीमा 25 साल से घटकर 21 साल कर दी गई थी। दुकानें बाजार मूल्य के हिसाब से शराब की कीमतें तय कर रही थीं। दिल्ली सरकार का कहना था कि नई नीति से सरकार की कमाई बढ़ेगी। नई नीति को लेकर भाजपा लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर थी। भाजपा ने इसे लेकर कई तरह के आरोप लगाए थे। इसके बाद ‘आप’ सरकार ने नई शराब नीति को वापस लेने का फैसला किया था। सरकार ने इसके पीछे आरोप लगाया था कि ईडी और सीबीआई की धमकियां मिल रही थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें