Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Khurja-Sikandrabad Road will be built survey start on Greater Noida Authority order know about the route

खुर्जा-सिकंदराबाद मार्ग जोड़ने को बनेगी सड़क, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आदेश पर सर्वे शुरू; ये होगा रूट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण खुर्जा-सिकंदराबाद मार्ग को सीधा जोड़ने के लिए 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करने की तैयारियों में जुट गया है। इसके बन जाने के बाद अस्तौली से आजमपुर गढ़ी तक आना-जाना आसान हो जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
खुर्जा-सिकंदराबाद मार्ग जोड़ने को बनेगी सड़क, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आदेश पर सर्वे शुरू; ये होगा रूट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण खुर्जा-सिकंदराबाद मार्ग को सीधा जोड़ने के लिए 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करने की तैयारियों में जुट गया है। इसके बन जाने के बाद अस्तौली से आजमपुर गढ़ी तक आना-जाना आसान हो जाएगा। अभी गांव की संकरी सड़कों से होकर जाना पड़ता है। वहीं, अस्तौली गांव के पास निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण केंद्र की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए इस सड़क का उपयोग किया जाएगा।

प्राधिकरण की ओर से कार्य आदेश जारी होने के बाद निर्माणकर्ता एजेंसी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास 200 एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक सैनेटरी लैंडफिल साइट विकसित की जा रही है। यहां पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से निकलने वाले कूड़े का उसी दिन निस्तारण कर उपयोगी चीजें बनाई जाएंगी। संयंत्र लगाने के लिए रिलायंस और एनटीपीसी सहित कुछ स्टार्टअप कंपनियां आगे आई हैं। कूड़ा निस्तारण परिसर तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क आजमपुर गढ़ी गांव से होकर खुर्जा-सिकंदराबाद मार्ग से जाकर जुड़ेगी। इससे सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:NCR में बंद हो रहा यह टोल प्लाजा, हजारों लोगों को मिलेगी Toll Tax से मुक्ति

प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि दो लेन की इस सड़क की चौड़ाई 24 मीटर होगी, जो छह करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगी। निविदा की प्रक्रिया पूरी कर निर्माणकर्ता एजेंसी का चयन कर लिया गया है। एजेंसी ने सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है। इस सड़क के बन जाने के बाद अस्तौली, आजमपुर गढ़ी, खेरली समेत आसपास के गांवों के लोगों को भी फायदा होगा।

परिसर में सुविधाएं बढ़ाने का काम किया जा रहा

ग्रेटर नोएडा में अभी कूड़ा निस्तारण की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। लखनावली के पास स्थित अस्थायी डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा डंप किया जा रहा है। यहां से डंपिंग ग्राउंड को हटाकर अस्तौली के पास कूड़ा निस्तारण केंद्र विकसित किया जा रहा है। साइट को जल्द से जल्द विकसित किए जाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इसके लिए यहां बिजली, पानी व सड़क सहित सभी जरूरी सुविधाएं दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि जिन कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है, वे काम शुरू कर सकें। विद्युतीकरण के कार्य के तहत हाई मास्ट और एलईडी स्ट्रीट लाइट का कार्य किया जा रहा है। 11 केवी लाइट का निर्माण किया जाना है।

साइट के विस्तार के लिए और जमीन खरीदी जाएगी

दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव के पास वर्तमान में 126.50 एकड़ में अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही इस कूड़ा निस्तारण केंद्र का विस्तार करने के लिए सौ एकड़ जमीन और खरीदने की तैयारी चल रही है। इस साइट पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से आने वाले कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करने के लिए कई कंपनियों संयंत्र लगाने के लिए आगे आई हैं। इसके साथ ही दोनों शहरों के कूड़े का निस्तारण किया जाना है। दोनों शहरों की जरूरत के हिसाब से साइट के विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही है। इसके लिए अभी से ही योजना बनाई जा रही है।

जल निकासी और पर्यावरण संरक्षण पर जोर रहेगा

बारिश के मौसम में कूड़ा निस्तारण केंद्र के परिसर में जलभराव की समस्या पैदा न हो, इसके लिए सड़क के दोनों तरफ आरसीसी नाली के साथ ड्रेन का भी निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से बारिश के समय समस्या पैदा हो जाती है। वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए परिसर में पौधरोपण पर जोर दिया जा रहा है। कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए आरक्षित जमीन के बड़े हिस्से में पौधरोपण की तैयारी है।

अभिषेक पाठक, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा, ''अस्तौली में कूड़ा निस्तारण केंद्र का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिन कंपनियों को संयंत्र लगाने के लिए जमीन आवंटित की गई है, उन्हें निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। परिसर में जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें