Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kajal khatri was handling gang of his gangster boyfriend

जेल में बंद आशिक का गैंग संभाल रही थी काजल खत्री, UP पुलिस ने सिर पर रखा था इनाम

नोएडा में इस साल की शुरुआत में एयरलाइंस कर्मचारी को दिन दहाड़े सड़क पर भून दिया गया था। हत्या के पीछे की मास्टरमाइंड कपिल मान की प्रेमिका काजल खत्री थी। हत्याकांड की पूरी कहानी ही काजल ने लिखी थी।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नोएडा, रवि प्रकाश रैकवारThu, 19 Sep 2024 04:49 AM
share Share

नोएडा में एयरलाइंस कर्मी की हत्या का प्लान तैयार करने वाली लेडी डॉन काजल खत्री को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। देर रात नोएडा पुलिस काजल को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई। उससे गुप्त स्थान पर हत्या को लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। लंबे समय से काजल की गिरफ्तारी नहीं होने पर नोएडा पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

इसी साल 19 जनवरी को सेक्टर-104 में बाइक सवार बदमाशों द्वारा एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नोएडा पुलिस की तीन टीमें बीते आठ माह से तीसरे शूटर और लेडी डॉन काजल की तलाश कर रही थी। मूलरूप से दिल्ली का रहने वाला सूरज मान नोएडा में किराये का फ्लैट लेकर परिवार के साथ रहता था। जनवरी में जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर बाइक सवार बदमाशों ने उसकी हत्या नोएडा में कर दी। इस मामले में दो शूटर समेत पांच आरोपियों को पुलिस अबतक गिरफ्तार कर चुकी है।

मृतक एयरलाइंस कर्मी सूरज मान दिल्ली के गैंगस्टर प्रवेश मान का सगा भाई था। इस हत्या के पीछे की मास्टरमाइंड कपिल मान की प्रेमिका काजल खत्री थी। हत्याकांड की पूरी कहानी ही काजल ने लिखी थी। काजल मोबाइल ऐप के जरिए जेल में बंद कपिल और शूटरों के बीच संवाद स्थापित करवाती थी। लोकेशन से लेकर हथियार मुहैया कराना और साजिश को अंजाम तक पहुंचाना सब कुछ काजल के हाथ में ही था। उसने ही शूटरों को पैसे मुहैया कराए थे। दरअसल कपिल के जेल में रहने से उसका पूरा गैंग काजल की ऑपरेट कर रही थी। हालांकि अंतिम निर्णय कपिल का ही होता है। हत्या के एक दिन पहले भी काजल ने शूटरों से बातचीत की थी।

सवालों की सूची तैयार

ट्रांजिट रिमांड पर लाने के बाद काजली खत्री से क्या-क्या सवाल करने हैं, इसकी सूची नोएडा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद ही तैयार कर ली थी। सूरज मान को गोली मारने वाला तीसरा शूटर पुलिस के लिए अभी भी पहेली बना हुआ है। एक बार फिर से मर्डर का सीन का रिक्रेएशन कराया जा सकता है। बताया जा रहा है कि तीसरा शूटर लांरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है। उसे लारेंस हमेशा बचाकर रखता है। एयरलाइंस कर्मी की हत्या करने वाले तीनों शूटर एक दूसरे को जानते नहीं थे। शूटरों को हथियार किसने मुहैया कराया इसकी जानकारी भी काजल से पूछताछ करने के बाद पता चल जाएगी।

गैंगवार में हुई थी हत्या

एक प्लाट को लेकर गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच बीते कई सालों से गैंगवार चल रही है। दोनों पक्ष से पांच लोगों की हत्या अब तक हो चुकी है। सूरज मान की हत्या भी गैंगवार का ही नतीजा थी। हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गैंगस्टर कपिल मान के भाई समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। वारदात के अगले ही दिन पुलिस ने कपिल मान के भाई धीरज मान समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

काजल समेत पांच आरोपी

इस मामले में नोएडा पुलिस ने बाद में कपिल मान के करीबी दिल्ली के खेड़ा खुर्द के शक्ति मान, संजीत और हरजीत मान व कन्छावाला निवासी सोनू उर्फ विकास और रोहिणी निवासी काजल खत्री को भी आरोपी बनाया था। हत्या के बाद से काजल ठिकाने बदलकर रह रही थी। चर्चा यह भी है कि नोएडा पुलिस काजल को दबोचने के बेहद करीब थी उसके पहले ही दिल्ली पुलिस ने बाजी मार ली। काजल ने सूरज मान की हत्या जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान के पिता की हत्या का बदला लेने के लिए कराई थी। क्राइम ब्रांच ने नोएडा पुलिस गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।

अंतिम संस्कार में आया था प्रवेश मान

जांच आगे बढ़ी तो यह खुलासा हुआ कि नोएडा में मारा गया सूरजमान दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान का भाई था। प्रवेश की कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान से दुश्मनी चल रही थी। क्राइम ब्रांच की जांच के मुताबिक कपिल मान जेल में बंद था, लिहाजा उसने सूरजमान को निपटाने की जिम्मेदारी अपनी गर्लफ्रेंड लेडी डॉन काजल खत्री को सौंपी थी। जिस समय सूरज मान को गोली मारी गई थी वह जिम के बाहर कार में ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था। भाई की हत्या के बाद जेल में बंद गैंगस्टर प्रवेश मान पेरोल पर बाहर आया था और अंतिम संस्कार में शामिल हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें