Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़jija attack sala over dropping fiancee home in delhi khayala friend saved life

मंगेतर को घर छोड़ने पर तकरार, जीजा ने साले पर नुकीले हथियार से किया वार; दोस्त ने बचाई जान

दिल्ली में मंगेतर को घर छोड़नी की बात को लेकर एक जीजा और साले में बहुत ज्यादा बहस हो गई। बात इतनी बढ़ी की जीजा ने साले पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। घायल ने अपने एक दोस्त को फोन करके मदद मांगी। जिसने उसे अस्पताल पहुंचाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। राजन शर्माSat, 17 Aug 2024 05:28 AM
share Share

दिल्ली में एक जीजा और साले के बीच मंगेतर को घर छोड़ने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा की जीजा ने साले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। घायल ने अपने एक दोस्त को फोन करके मदद मांगी। जिसने उसे अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है। यह घटना वेस्ट दिल्ली के ख्याला पुलिस स्टेशन की है।

क्या है मामला

पुलिस शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता दीपक और आरोपी राहुल एक दूसरे को जानते हैं। दोनों आपस में जीजा-साले हैं। 16 अगस्त को शिकायतकर्ता की मंगेतर अपनी बहन के घर आई थी, जो आरोपी राहुल की पत्नी है। जब वह अपने घर जाने वाली थी, तो शिकायतकर्ता दीपक ने अपनी मंगेतर को छोड़ने का सुझाव दिया, लेकिन उसके जीजा राहुल ने इस पर आपत्ति जताई। इस बात को लेकर दीपक और राहुल के बीच काफी बहस शुरू हो गई।

राहुल (नाबालिग) का चचेरा भाई जो वहां मौजूद था, ने दीपक के बाएं कान पर डंडा मारा। वहीं राहुल ने पेट के बाएं हिस्से में किसी नुकीली चीज से वार किया। शिकायतकर्ता किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकला और अपने दोस्त को फोन करके बुलाया, जिसने उसे जीजीएस अस्पताल और बाद में आरएमएल अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और घायल का बयान दर्ज किया और हत्या की कोशिश में एफआईआर दर्ज की। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें