Hindi Newsएनसीआर न्यूज़how did 345 people fall ill in greater Noida society people suspect chemical

पानी सप्लाई की क्वालिटी में कोई कमी नहीं; फिर नोएडा की सोसायटी में कैसे बीमार पड़ गए 345 लोग, किस बात का शक

एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी का कहना है कि प्राधिकरण की जल आपूर्ति की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं पाई गई है, हालांकि टैंक को दोबारा साफ कराने के निर्देश दिए गए हैं।

पानी सप्लाई की क्वालिटी में कोई कमी नहीं; फिर नोएडा की सोसायटी में कैसे बीमार पड़ गए 345 लोग, किस बात का शक
Aditi Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाWed, 4 Sep 2024 12:30 AM
हमें फॉलो करें

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज-2 सोसाइटी में दूषित पानी पीने के चलते 345 लोग बीमार होने के बाद हड़कंप मच गया है। इनमें छह बच्चों को असप्ताल में भर्ती भी कराया गया है। सभी को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को टैंक और घरों के पानी के नमूने जांच के लिए भेज दिए।

स्वास्थ्य विभाग को सोमवार की रात 1230 बजे सोसाइटी के करीब 200 लोगों को उल्टी और पेट दर्द की जानकारी मिली थी। इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। बिगड़ते हालात के बीच दूसरे दिन प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग की टीम सोसाइटी पहुंची। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर लक्षण वाले मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। इसमें से नौ को बुखार और 330 को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। इन्हें दवा दी गई।

जल आपूर्ति की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं

अस्पताल में इलाज करा रहे बच्चे की हालत अब ठीक बताई जा रही है। ग्रेनो नोएडा के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस मामले के बाद जल आपूर्ति नेटवर्क की जांच के निर्देश दिए। प्राधिकरण के महाप्रबंधक एसके मिश्र और वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम टीम के साथ मंगलवार सुबह मौके पर पहुंच गए और जल आपूर्ति नेटवर्क का जायजा लिया। प्रारंभिक तौर पर प्राधिकरण की जल आपूर्ति में किसी तरह की खामी नहीं मिली है। एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी का कहना है कि प्राधिकरण की जल आपूर्ति की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं पाई गई है।

केमिकल से उल्टी दस्त की आशंका

सोसाइटी की टैंक की सफाई रविवार को कराई गई थी। इसके बाद से ही लोग बीमार पड़ने लगे। आशंका है कि टैंक की सफाई में इस्तेमाल रसायन का प्रभाव रह गया, जिससे इस तरह की दिक्कत हुई। स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण ने बिल्डर को टैंक को दोबारा सफाई करने के निर्देश दिए हैं।

दोबारा टैंक साफ कराएंगे

सोसाइटी के फैसिलिटी मैनेजर अजीम का कहना है कि पानी के टैंक की ठीक तरीके से सफाई की गई है। निवासियों को भी टैंक की सफाई को दिखाकर संतुष्ट कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोबारा से सफाई की जा रही है। साथ ही, पानी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें