Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Harnandipuram Ghaziabad will be built on 520 hectares near NCR, GDA will buy 462 hectares land for township

NCR के पास 520 हेक्टेयर में बसेगा हरनंदीपुरम, टाउनशिप के लिए 462 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा जीडीए

गाजियाबाद में नई टाउनशिप हरनंदीपुरम विकसित करने के लिए प्राधिकरण 462 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा। हालांकि, यह टाउनशिप करीब 520 हेक्टेयर में विकसित होगी, लेकिन बची हुई जमीन प्राधिकरण के पास पहले से है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 07:31 AM
share Share
Follow Us on
NCR के पास 520 हेक्टेयर में बसेगा हरनंदीपुरम, टाउनशिप के लिए 462 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा जीडीए

गाजियाबाद में नई टाउनशिप हरनंदीपुरम विकसित करने के लिए प्राधिकरण 462 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा। हालांकि, यह टाउनशिप करीब 520 हेक्टेयर में विकसित होगी, लेकिन बची हुई जमीन प्राधिकरण के पास पहले से है। किसानों से जमीन खरीदने की दर निर्धारण करने के लिए शुक्रवार को बैठक भी हुई।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विकास सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें हरनंदीपुरम योजना में आने वाले गांव की भूमि खरीदने के लिए दर निर्धारण पर चर्चा की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि जीडीए ने ग्राम मथुरापुर, शमशेर, चम्पतनगर, भनेड़ाखुर्द, नंगला फिरोज मोहनपुर, भोवापुर, शाहपुर निज मोरटा एवं मोरटा में कुल मिलाकर करीब 520 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना प्रस्तावित की है। इसमें से लगभग 462 हेक्टेयर भूमि खरीदनी है। प्रस्तावित योजना के क्षेत्र में प्राधिकरण के पास करीब 11 हेक्टेयर भूमि पहले से उपलब्ध है। शेष ग्राम सभा की भूमि का पुर्नग्रहण किया जाना है। 

बैठक में कहा गया कि योजना में आने वाली जमीन में कितने कास्तकार परिवार सम्मिलित हैं। निबंधन कार्यालय से पूर्व के 6 माह के दौरान बेची गई जमीन के दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी ली जाएगी। इस दौरान जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त, अपर जिलाधिकारी भू अर्जन आदि मौजूद रहे।

डीपीआर भी तैयार होगी : जीडीए नई टाउनशिप के लिए डीपीआर भी तैयार करा रहा है। इसके लिए तीन कंपनियों ने प्रजेंटेशन दिया था। फाइनेंशियल बिड में क्वालिफाई करने के लिए 70 अंक हासिल करना अनिवार्य है। ऐसे में अब कमेटी द्वारा इन्हें अंक दिए जाएंगे, जो कंपनी क्वालिफाई करेगी, उसकी फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी।

कंपनी को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भुगतान करना होगा

जीडीए की इस योजना में कंपनी के लिए शर्त भी रखी गई है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्राधिकरण की तरफ से शर्त रखी गई है कि जो कंपनी डीपीआर तैयार करेगी। उसे प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा, ताकि प्राधिकरण को किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि न हो सके। अधिकारियों के अनुसार नई टाउनशिप के लिए तेजी से प्रक्रिया चल रही है।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा, ''हरनंदीपुरम योजना के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई है, जिसमें प्रस्तावित जमीन खरीदने पर चर्चा की गई है।'' 

अगला लेखऐप पर पढ़ें