Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram woman duped of Rs 26 lakh in the name of getting her a job as assistant professor in DU

DU में असिसटेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के नाम पर गुरुग्राम की महिला से हुई ठगे 26 लाख

  • दिल्ली विश्वविद्यालय में असिसटेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों ने एक महिला से कथित तौर पर 26 लाख रुपये की ठगी कर ली है।

Ratan Gupta पीटीआई, गुरुग्रामThu, 2 Jan 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विश्वविद्यालय में असिसटेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों ने एक महिला से कथित तौर पर 26 लाख रुपये की ठगी कर ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने डूंडाहेड़ा गांव निवासी महिला के भाई को जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उद्योग विहार थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

अंकुर राव की शिकायत के अनुसार, उनकी बहन पूजा यादव ने 2023 में दिल्ली विश्वविद्यालय में असिसटेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह इंटरव्यू पास नहीं कर सकीं। खेड़की बाघनकी गांव के निवासी ओमकार यादव ने कथित तौर पर दावा किया कि उसकी डीयू में उच्च अधिकारियों से जान-पहचान है और वह पूजा को नौकरी दिलवा देगा।

उसने अंकुर को रोहतक जिले के सांपला निवासी संदीप कुमार से मिलवाया। शिकायत के अनुसार संदीप ने कथित तौर पर 35 लाख रुपए मांगे, लेकिन सौदा 32 लाख रुपए में तय हुआ। पूजा को एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि उनका इंटरव्यू 10 जनवरी 2024 को होगा। हालांकि बाद में संदीप ने उन्हें बताया कि किसी कारण से इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के 25 इलाकों में अगले दो दिन नहीं आएगा पानी, DJB ने जारी की पूरी लिस्ट

अंकुर ने अपनी शिकायत में कहा कि 29 जनवरी को प्राप्त ईमेल में डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पूजा की नियुक्ति की जानकारी दी गई थी और 19 फरवरी को उसे दस्तावेजों के वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। 10-12 फरवरी को आरोपी ने मुझे बताया कि दस्तावेजों के वैरीफिकेशन की तारिख स्थगित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पूजा को 4 अप्रैल को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया। उन्होंने बताया कि जब वह मेरे साथ विश्वविद्यालय पहुंची तो पता चला कि वहां दस्तावेजों की जांच का कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन इस बीच आरोपियों ने झूठा आश्वासन देकर मुझसे कुल 26 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब ​​मैंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।

मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए और बुधवार को उद्योग विहार थाने में संबंधित धाराओं के तहत आरोपी ओमकार यादव और संदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:हमेशा के लिए खत्म होना उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार
ये भी पढ़ें:डल्लेवाल को देखने आते तो... दोसांझ की पीएम मोदी से मुलाकात पर भड़के किसान नेता
अगला लेखऐप पर पढ़ें