Hindi Newsदेश न्यूज़pm narendra modi meets Diljit Dosanjh farmers leader sarvan singh pandher gets angry

डल्लेवाल को देखने आते तो... दिलजीत दोसांझ की पीएम मोदी से मुलाकात पर भड़के किसान नेता पंढेर

  • पीएम नरेंद्र मोदी और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की मुलाकात पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल को देखने आते तो अच्छा होता…

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on

मशहूर गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। दोनों को बातचीत के दौरान हंसी-मजाक करते हुए देखा जा सकता है। इस मुलाकात को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर खासे नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि किसान पंढेर और दोसांझ की मुलाकात से खुश नहीं हैं। उन्हें पीएम मोदी से मिलने के बजाय किसानों से मिलने को आना चाहिए था।

खनौरी व शंभू बॉर्डर पर किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 38 दिन से आमरण अनशन पर हैं। उनका अनशन तोड़ने को लेकर पंजाब और केंद्र सरकार के बीच ठनी हुई है। गुरुवार को पंजाब सीएम भगवंत मान ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वे चाहते हैं कि पंजाब सरकार डल्लेवाल का अनशन तोड़े, लेकिन हम ऐसा क्यों करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र अगर हठ छोड़ दे और किसानों से बात करे तो मामला बैठक से सुलझ सकता है।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच बीते बुधवार को दिलजीत दोसांझ और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने एक साधारण परिवार से शुरुआत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने के लिए दोसांझ की सराहना की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक छोटी वीडियो साझा कर कहा, ‘‘एक बहुत ही यादगार बातचीत।’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिलजीत दोसांझ के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण हैं। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के जरिये जुड़े हुए हैं।’’

ये भी पढ़ें:केंद्र चाहता है डल्लेवाल अनशन छोड़ दें, हम क्यों करेंगे ऐसा; जमकर बरसे भगवंत मान
ये भी पढ़ें:पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात कर क्या बोले PM मोदी, देखें वीडियो

दोसांझ ने पीएम मोदी की तारीफ की

मोदी ने प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार से उनके नाम (दिलजीत) के परिप्रेक्ष्य में मजाकिया अंदाज में कहा कि वह लोगों का ‘दिल’ भी ‘जीत’ रहे हैं। दोसांझ ने प्रधानमंत्री की मां और गंगा नदी के प्रति उनकी भावनाओं की प्रशंसा की। मोदी से मुलाकात के बाद दोसांझ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘साल 2025 की शानदार शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात रही। हमने संगीत समेत कई चीजों पर बात की।’’

मुलाकात से नाराज किसान नेता पंढेर

पीएम मोदी और दोसांझ के बीच हुई मुलाकात पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सवाल उठाए। पंढेर ने कहा कि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं, उनसे कोई भी मिल सकता है, लेकिन हम यह नहीं जानते कि दोनों के बीच मुलाकात की वजह क्या थी? किसान उन दोनों की आपस में मुलाकात से खुश नहीं हैं। किसान नेता डल्लेवाल 38 दिन से अनशन कर रहे हैं। दोसांझ को डल्लेवाल को देखने आना चाहिए था, तो अच्छा लगता। प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने आना चाहिए था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें