Gurugram Rapid Metro : गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का बढ़ेगा किराया, HMRTC की बैठक में रेट पर होगा फैसला
गुरुग्राम रैपिड मेट्रो (Gurugram Rapid Metro) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की तरफ से रैपिड मेट्रो का किराया बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है।
गुरुग्राम रैपिड मेट्रो (Gurugram Rapid Metro) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) की तरफ से रैपिड मेट्रो का किराया बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। मौजूदा समय में मेट्रो में न्यूनतम किराया 20 रुपये है, जबकि अधिकतम किराया 35 रुपये है। किराया राशि में बढ़ोतरी दिल्ली मेट्रो रेल लिमिटेड (डीएमआरसी) की तरफ से निर्धारित किराये को ध्यान में रखते हुए होगी।
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में अगले महीने में संभावित एचएमआरटीसी बोर्ड की बैठक में किराया राशि के बढ़ोतरी के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। गोल्फ कोर्स रोड पर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शंकर चौक स्थित डीएलएफ साइबर सिटी से लेकर सेक्टर-56 तक रैपिड मेट्रो दौड़ती है, जिसकी लंबाई करीब 12.85 किलोमीटर है। इसमें 11 स्टेशन बने हुए हैं।
रैपिड मेट्रो के स्टेशन पर अक्टूबर माह में करीब 13 लाख 77 हजार यात्रियों ने सफर किया है। इसमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) से आए यात्रियों की संख्या करीब 6.24 लाख है। करीब 7.52 लाख यात्री सिर्फ रैपिड मेट्रो में सफर के लिए चढ़े हैं। सबसे अधिक यात्रियों ने सेक्टर-55-56 के मेट्रो स्टेशन से यात्रा की है। इन यात्रियों की संख्या करीब 1.84 लाख है। इसके अलावा रैपिड मेट्रो के स्टेशन सेक्टर-54 चौक, सेक्टर-53-54, सेक्टर-42-43, डीएलएफ फेज-एक, डीएलएफ फेज-तीन, मोलसरी एवेन्यू, साइबर सिटी, बैलवेडियर टावर, डीएलएफ फेज-दो और सिकंदरपुर हैं। अक्टूबर माह में रैपिड मेट्रो से 2.78 करोड़ रुपये किराया मिला है। एचएमआरटीसी ने रैपिड मेट्रो का किराया बढ़ाने की योजना तैयार की है।
मुख्य सचिव ने राजस्व बढ़ाने के आदेश दिए
हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने एचएमआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे को आदेश जारी किए हैं कि रैपिड मेट्रो का राजस्व बढ़ाया जाए। रैपिड मेट्रो के स्टेशन और पिलर पर ई-बोली के माध्यम से विज्ञापन लगाने की अनुमति प्रदान की जाए। मेट्रो स्टेशन की दुकानों को किराये पर चढ़ाया जाए। इस कार्य को अमल में लाने के आदेश जारी किए हैं।