Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram new industrial model township to be developed on 3000 acres near pachgaon chowk by HSIIDC

गुरुग्राम में आएगी जॉब की बहार, पचगांव चौक के पास 3000 एकड़ में बनेगी नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पचगांव चौक के पास 3000 एकड़ में नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप बनाने की तैयारी है। एचएसआईआईडीसी जिले में चौथी टाउनशिप बनाएगा। इससे पहले गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर के पास उद्योग विहार,आईएमटी मानेसर और सोहना में टाउनशिप बनाई जा चुकी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। गौरव चौधरीSun, 8 Dec 2024 07:01 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) बनाने की तैयारी है। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने पचगांव चौक के पास 3000 एकड़ में यह औद्योगिक टाउनशिप बनाने की योजना तैयार की है। जिले में एचएसआईआईडीसी चौथी टाउनशिप बनाएगा। इससे पहले गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर के पास उद्योग विहार,आईएमटी मानेसर और सोहना में टाउनशिप बनाई जा चुकी है।

एचएसआईआईडीसी की सभी टाउनशिप में दस हजार से ज्यादा छोटे और बड़े उद्योग संचालित हो रहे हैं। इन उद्योगों में लगभग एक लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं। जिले में कई विदेशी और देश की कंपनियां उद्योग लगाने के लिए इच्छा भी जाहिर कर चुकी हैं।

एचएसआईआईडीसी नए साल से पचगांव चौक के पास तीन हजार एकड़ में नई टाउनशिप विकसित करने के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। पचगांच चौक के पास 3 हजार एकड़ जमीन दो हिस्सों में निगम के पास है। एक हिस्से में 1300 और दूसरे हिस्से में 1700 एकड़ के लगभग जमीन है। यहां पर उद्योगों के लिए प्लॉट विकसित होंगे। इसकी योजना तैयार हो गई है और टाउनशिप में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए कितना खर्च होगा इसका आकलन के बाद मुख्यालय प्लॉन को अनुमति के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:नमो भारत ट्रेन अब सफर के साथ देगी रोजगार का भी मौका, NCRTC का क्या है प्लान

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) सोहना, मानेसर और खरखौदा के माध्यम से पलवल को सोनीपत से जोड़ेगा। कॉरिडोर का स्टेशन पचगांव के पास बनाया जाएगा। ट्रेन से भी उद्योगों के लिए अपना सामान गुरुग्राम से हरियाणा के दूसरे जिलों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भेजना आसान होगा।

मेट्रो का विस्तार भी होगा : कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) के पास निगम की पचगांव में तीन हजार एकड़ जमीन है। यहां पर आईएमटी टाउनशिप विकसित होने के बाद उद्योगों को सामान मंगवाने और भेजने में काफी सहूलियत होगी। आईएमटी टाउनशिप की केएमपी से सीधी कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाएगी। राजीव चौक से ग्लोबल सिटी और वहां से सीधा मानेसर होते हुए पचगांव चौक तक मेट्रो विस्तार होगा। दिल्ली से आने वाले लोग सीधा मेट्रो से सफर कर पचगांव तक पहुंच सकेंगे।

पांच शहर होंगे विकसित : कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ पांच नए शहर बसाए जाएंगे। केएमपी के साथ बसाए जाने वाले अन्य शहरों की प्लानिंग भी होगी। सोनीपत, गुरग्राम के अलावा पांच नए शहरों में से केएमपी के साथ एक शहर बहादुरगढ़ के आसपास क्षेत्र में भी बसाया जाएगा। प्रदेश सरकार के पंचगांव की लिस्ट में यह सिटी नंबर दो है। बहादुरगढ़ के आसपास के गांवों की करीब 50 हजार हेक्टेयर जमीन पर इस शहर को बसाया जाएगा।

आईएमटी इसलिए जरूरी : एचएसआईआईडीसी हर जिले में उद्योगों के लिए अलग से औद्योगिक मॉडल टाउनशिप बनाता है। टाउनशिप में उद्योगों के प्लॉट होते हैं, जहां पर उद्योगपति अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए नए उद्योगों को लगाता है। आद्यौगिक टाउनशिप के लिए एचएसआईआईडीसी सड़क, पानी, बिजली और गैस की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। गुरुग्राम में पहले से तीन मॉडल टाउनशिप मौजूद है। इसके विकसित होने से यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

राजीव गोयल, एजीएम एचएसआईआईडीसी ने कहा, ''पचगांव चौक पर तीन हजार एकड़ जमीन पर नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप बनाई जाएगी। इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही यहां पर टाउनशिप विकसित करने के लिए काम शुरू होगा। यहां पर मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के साथ प्लॉट उद्योग लगाने के लिए दिए जाएंगे।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें