नमो भारत ट्रेन अब सफर के साथ देगी रोजगार का भी मौका, NCRTC का क्या है प्लान
नमो भारत ट्रेन अब सफर के साथ रोजगार का भी मौका देने जा रही है। एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के स्टेशनों की पार्किंग स्थल पर आउटलेट, फूड कोर्ट और कार्यालय आदि बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एनसीआरटीसी ने टेंडर निकाले हैं।
नमो भारत ट्रेन अब सफर के साथ रोजगार का भी मौका देने जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के स्टेशनों की पार्किंग स्थल पर आउटलेट, फूड कोर्ट और कार्यालय आदि बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एनसीआरटीसी ने टेंडर निकाले हैं। फिलहाल यह सुविधा छह स्टेशनों पर मिलेगी।
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि इस पहल से पार्किंग स्थलों को आउटलेट, फूड कोर्ट, कार्यालय, सर्विस अपार्टमेंट और स्टूडियो अपार्टमेंट सहित कई प्रकार की व्यावसायिक सुविधाओं के साथ बढ़ाया जा सकता है। इनसे यात्रियों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
एनसीआरटीसी ने छह स्टेशनों पर एकीकृत पार्किंग और वाणिज्यिक स्थानों को पट्टे पर देने और विकसित करने के लिए टेंडर निकाला है। फिलहाल यह सुविधाएं गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण, मोदीनगर उत्तर और मेरठ दक्षिण पर दी जाएगी। आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े पार्किंग स्थल तैयार किए हैं।
बता दें कि साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नौ स्टेशन को जोड़ने वाले कॉरिडोर के 42 किलोमीटर हिस्से में नमो भारत ट्रेन चल रही है। पूरा कॉरिडोर 82 किलोमीटर तक है। साहिबाबाद से आगे दिल्ली सेक्शन में आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन पर भी ट्रायल रन चल रहा है।
अन्य स्टेशन पर बाद में शुरू होगी सुविधा
शुरू में सुविधा गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण, मोदीनगर उत्तर और मेरठ दक्षिण स्टेशन पर दी जाएगी। दिल्ली और मेरठ में नमो भारत ट्रेन का परिचालन होने के बाद यह सुविधाएं इन स्टेशनों पर भी मिलेगी। फूड कोर्ट में यात्रियों को लजीज खाना मिलेगा।
दिल्ली में जनवरी से चलाने की तैयारी
नमो भारत ट्रेन को जनवरी से साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस खंड पर अभी ट्रायल चल रहा है। करीब डेढ़ महीने से ट्रायल चल रहा है। ट्रायल के दौरान किसी प्रकार की खामी सामने नहीं आई है। इस खंड के तीनों स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं।