Hindi Newsएनसीआर न्यूज़namo bharat train will give employment along with ride food courts outlets offices to be built in stations parkings

नमो भारत ट्रेन अब सफर के साथ देगी रोजगार का भी मौका, NCRTC का क्या है प्लान

नमो भारत ट्रेन अब सफर के साथ रोजगार का भी मौका देने जा रही है। एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के स्टेशनों की पार्किंग स्थल पर आउटलेट, फूड कोर्ट और कार्यालय आदि बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एनसीआरटीसी ने टेंडर निकाले हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 06:24 AM
share Share
Follow Us on

नमो भारत ट्रेन अब सफर के साथ रोजगार का भी मौका देने जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के स्टेशनों की पार्किंग स्थल पर आउटलेट, फूड कोर्ट और कार्यालय आदि बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एनसीआरटीसी ने टेंडर निकाले हैं। फिलहाल यह सुविधा छह स्टेशनों पर मिलेगी।

एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि इस पहल से पार्किंग स्थलों को आउटलेट, फूड कोर्ट, कार्यालय, सर्विस अपार्टमेंट और स्टूडियो अपार्टमेंट सहित कई प्रकार की व्यावसायिक सुविधाओं के साथ बढ़ाया जा सकता है। इनसे यात्रियों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

एनसीआरटीसी ने छह स्टेशनों पर एकीकृत पार्किंग और वाणिज्यिक स्थानों को पट्टे पर देने और विकसित करने के लिए टेंडर निकाला है। फिलहाल यह सुविधाएं गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण, मोदीनगर उत्तर और मेरठ दक्षिण पर दी जाएगी। आरआरटीएस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े पार्किंग स्थल तैयार किए हैं।

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में आएगी जॉब की बहार, 3000 एकड़ में बनेगी नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप

बता दें कि साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नौ स्टेशन को जोड़ने वाले कॉरिडोर के 42 किलोमीटर हिस्से में नमो भारत ट्रेन चल रही है। पूरा कॉरिडोर 82 किलोमीटर तक है। साहिबाबाद से आगे दिल्ली सेक्शन में आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन पर भी ट्रायल रन चल रहा है।

अन्य स्टेशन पर बाद में शुरू होगी सुविधा

शुरू में सुविधा गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर दक्षिण, मोदीनगर उत्तर और मेरठ दक्षिण स्टेशन पर दी जाएगी। दिल्ली और मेरठ में नमो भारत ट्रेन का परिचालन होने के बाद यह सुविधाएं इन स्टेशनों पर भी मिलेगी। फूड कोर्ट में यात्रियों को लजीज खाना मिलेगा।

दिल्ली में जनवरी से चलाने की तैयारी

नमो भारत ट्रेन को जनवरी से साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस खंड पर अभी ट्रायल चल रहा है। करीब डेढ़ महीने से ट्रायल चल रहा है। ट्रायल के दौरान किसी प्रकार की खामी सामने नहीं आई है। इस खंड के तीनों स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें