Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram Metro Rail Limited crosses another milestone select logo and tag line

गुरुग्राम मेट्रो ने एक और अहम पड़ाव किया पार, लोगो और टैग लाइन का चयन; नए रूट से इन इलाकों को होगा फायदा

गुरुग्राम में 143 किलोमीटर लंबा मेट्रो का जाल बिछाने की योजना है। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रूट की लंबाई करीब 28.5 किलोमीटर है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। गौरव चौधरीSun, 1 Sep 2024 02:34 AM
share Share

गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के लोगो और टैग लाइन का चयन कर लिया गया है। भारत सरकार और हरियाणा सरकार ने मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी की परियोजना को कार्यान्वित करने के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) नाम की कंपनी बनाई थी। यह भारत सरकार (जीओआई) और हरियाणा सरकार (जीओएच) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, इसमें दोनों सरकारों का 50-50 इक्विटी का योगदान है।

जीएमआरएल कंपनी को अलग से पहचान देने के लिए उसका लोगो और टैग लाइन तैयार करने के लिए जुलाई में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देशभर से 1434 लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से लोगो भार्गव भावसार और टैग लाइन मीना कुमारी की पंसद आई। दोनों को विजेता भी घोषित किया गया। लोगो और टैगलाइन प्रविष्टियों के मूल्यांकन के बाद, विजेता प्रविष्टियों को उनकी रचनात्मकता, मौलिकता, संरचना, तकनीकी उत्कृष्टता, कलात्मक योग्यता और दृश्य प्रभाव के तत्वों के आधार पर चुना गया। अब कंपनी जल्द ही इसे अधिकारिक रूप से लॉन्च करने की तैयारी में है।

लोगो, टैग लाइन की यह है खासियत

भार्गव भावसार ने लोगो के ऊपर जीएमआरएल का जी बनाया है, जिससे कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। मीना कुमारी ने टैग लाइन में लिखा कि जीएमआरएल स्विफ्ट, सुरक्षित और टिकाऊ है। इसको पंसद किया गया। जीएमआएल के अधिकारियों ने बताया टैग लाइन और लोगो अब फाइनल हो गया है। जल्द ही आचार संहिता के बाद इसको लॉन्च कर दिया जाएगा। टैग लाइन और लोगो से कंपनी का काम और विजन दोनों के बारे में लोगों को पता चल सकेगा।

आकर्षक टैगलाइन के लिए प्रतियोगिता कराई

जीएमआरएल को पहचान प्रदान करने के लिए,रचनात्मक और मूल लोगो और कंपनी के सार को बताने वाली एक आकर्षक टैगलाइन डिजाइन करने के लिए भारत सरकार के सहयोग से एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में प्रविष्टियां जमा करने का अंतिम दिन 21 जुलाई था। इस प्रतियोगिता में एक हजार 434 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं थीं। इस दौरान सबका मूल्यांकन किया गया। 28 अगस्त को विजेता घोषित किए।

मेट्रो के प्रस्तावित स्टेशन

बता दें कि, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रूट की लंबाई करीब 28.5 किलोमीटर है। यह मेट्रो सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज छह, सेक्टर-10, 37, गांव बसई, सेक्टर-नौ, सात, चार, पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22 से उद्योग विहार होते हुए गुजरेगी।

नए मेट्रो रूट से इन इलाकों को फायदा होगा

गुरुग्राम में 143 किलोमीटर लंबा मेट्रो का जाल बिछाने की योजना है। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक के अलावा रेजागलां चौक से द्वारका के सेक्टर-21, फरीदाबाद से गुरुग्राम, सेक्टर-56 से वाटिका चौक से खेड़की दौला टोल प्लाजा होते हुए पचगांव तक, भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-पांच तक, खेड़की दौला से सेक्टर-111 तक, मानेसर से पटौदी रोड होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ तक मेट्रो चलाई जाएगी। भोंडसी से रेलवे स्टेशन और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-5 तक डीपीआर चुनाव आचार संहित हटने के बाद तैयार करवाई जाएगी। रेजागलां चौक से द्वारका, फरीदाबाद से गुरुग्राम की डीपीआर तैयार हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें