गुरुग्राम देश के 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल, अक्टूबर में एक भी दिन नहीं मिली साफ हवा, CREA की रिपोर्ट में दावा
गुरुग्राम जिले की हवा अक्टूबर में लगातार प्रदूषित होती रही। माह के 31 दिनों में लोगों ने एक भी दिन साफ हवा सांस नहीं ली। सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) की अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम देश के 10 प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया।
गुरुग्राम जिले की हवा अक्टूबर में लगातार प्रदूषित होती रही। माह के 31 दिनों में लोगों ने एक भी दिन साफ हवा सांस नहीं ली। सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) की अक्टूबर की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम देश के 10 प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया। यह नौंवे स्थान पर रहा।
अक्टूबर की रिपोर्ट के देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले नंबर पर रहा और गाजियाबाद दूसरे नंबर पर रहा, जबकि गुरुग्राम नौंवे नंबर पर रहा। दस शहरों की सूची में हरियाण के चार शहर और उत्तर प्रदेश के छह शहर शामिल हैं। सीआरईए के विश्लेषक मनोज कुमार के अनुसार अक्टूबर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लॉन (ग्रैप) लागू होने के बावजूद शहर की हवा प्रदूषित हो रही।
पीएम 2.5 का औसत स्तर 83.14 दर्ज किया गया,तो बीते साल के मुकाबले दो गुना बढ़ चुका है। जबकि पीएम 2.5 का सामान्य स्तर 60 माना जाता है,जबकि गुरुग्राम का अक्टूबर में 83.14 रहा। ऐसे में शहर के लोगों को प्रदूषित हवा में ही सांस लेना पड़ रहा है। मनोज कुमार के अनुसार अक्टूबर में पीएम 2.5 का औसत स्तर सितंबर माह के मुकाबले तक 2.5 गुना तक ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। अक्टूबर के 31 दिन शहरवासियों को एक भी दिन साफ हवा नहीं मिली। सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) के अनुसार 12 दिन शहर की हवा में एक्यूआई का स्तर 61 से 90 के बीच में रहा और हवा मध्यम श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। एक दिन एक्यूआई 250 के बीच में रही और हवा बेहद खराब श्रेणी में रही।
दस दिन एक्यूआई 90 से 120 रहा और हवा खराब श्रेणी रही। आठ दिन हवा संतोषजनक श्रेणी में रही और एक्यूआई 31 से 60 के बीच में रहा। वहीं साल 2023 में भी अक्टूबर में भी एक भी दिन हवा साफ नहीं मिली थी।
मानेसर की स्थिति खराब
शनिवार को गुरुग्राम का एक्यूआई 252 दर्ज किया गया। हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य से पांच गुना तक ज्यादा रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के अनुसार बीते 48 घंटों में गुरुग्राम का एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को मानेसर का एक्यूआई 280 दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा मानेसर की रही।
एक सप्ताह का एक्यूआई
दिनांक एक्यूआई
● 02 नंवबर - 209
● 03 नवंबर - 281
● 04 नवंबर - 310
● 05 नवंबर - 298
● 06 नवंबर - 293
● 07 नवंबर - 302
● 08 नवंबर - 271