Pandit Dhirendra Shastri Calls Terrorists Panchur Putra in Response to Pahalgam Attack धीरेंद्र शास्त्री ने पहलगाम में हुए हमले की निंदा की, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsPandit Dhirendra Shastri Calls Terrorists Panchur Putra in Response to Pahalgam Attack

धीरेंद्र शास्त्री ने पहलगाम में हुए हमले की निंदा की

-गुरुग्राम में अंजनी पुत्र बालाजी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे थे धीरेंद्र -बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री आतंकियों को पंचर पुत्र कहा

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 26 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
धीरेंद्र शास्त्री ने पहलगाम में हुए हमले की निंदा की

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आतंकियों को पंचर पुत्र कहा। शास्त्री ने पहलगाम आतंकी हमले को सदी की सबसे निंदनीय घटना बताया। उन्होंने कहा कि सबने पहलगाम देख लिया। उन्हें किसी राज्य के बारे में नहीं बल्कि धर्म के बारे में पूछकर गोली मारी गई। लोगों को क्षेत्रवाद और भाषा वाद में बंटने के बजाय एकजुट होना होगा। धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार रात को गुरुग्राम के एक ग्रुप के निमंत्रण पर हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। शास्त्री ने हिंदू समुदाय से जनसंख्या वृद्धि पर भी जोर दिया। उन्होंने मजाकिया लहजे में निशाना साधते हुए कहा कि वे तो क्रिकेट टीम बना रहे हैं, 11 खिलाड़ी और एक अंपायर, यानी 12 बच्चे। हम भी पीछे नहीं रह सकते। 26 से 30 अप्रैल तक दिल्ली में धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाएंगे।

सिर्फ धर्म पूछा, एकजुट रहना होगा:

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पहलगाम में तो देख ही लिया, उन्होंने ना ये पूछा कि तुम तमिल बोलते हो, गुजराती बोलते हो, मराठी बोलते या पंजाबी बोलते हो, ये नहीं पूछा। उन्होंने ये भी नहीं पूछा कि तुम गुजरात के हो, मध्य प्रदेश, बिहार के हो या कहां के हो, उन्होंने सिर्फ ये पूछा की मुसलमान हो, कलमा पढ़ते हो, जवाब नहीं दिया तो मार दिया। हम बस यहीं कहेंगे, हिंदू एक रहेगा, कोई बाल बांका नहीं कर पाएगा।

हिंदू राष्ट्र होने का मतलब बताया:

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि हम तो चाहते है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र हो। इसलिए हो, जब हिंदू राष्ट्र होगा तो गैर वाले आने के पहले भी विचार करेंगे। इतने लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई, जरा विचार करना हंसता खेलता परिवार उजड़ गया, कुछ लोगों के घर बसने से पहले ही परिवार बिखर गया। किस बात पर, सिर्फ इस बात पर कि वे हिंदू थे... ये दुर्भाग्य है हमारा और तुम्हारा। पहलगाम की घटना के बाद हमने प्रण ले लिया कि देश के कोने-कोने में पदयात्रा करके हिंदुओं को एकजुट करेंगे। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।