Gurugram DC Ajay Kumar Emphasizes Timely Resolution of Public Complaints on CM Window Portal सीएम विंडो पर शिकायतों का शीघ्र समाधान करें : डीसी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram DC Ajay Kumar Emphasizes Timely Resolution of Public Complaints on CM Window Portal

सीएम विंडो पर शिकायतों का शीघ्र समाधान करें : डीसी

गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएम विंडो पोर्टल पर जन शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर शिकायत का समाधान होने के बाद एक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 17 May 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
 सीएम विंडो पर शिकायतों का शीघ्र समाधान करें : डीसी

गुरुग्राम। उपायुक्त अजय कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत के निपटारे के बाद संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा एक्शन टेकेन रिपोर्ट (आरटीआर) को अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड किया जाना चाहिए। बैठक में सीएम विंडो पर प्राप्त जन शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो हरियाणा सरकार की एक महत्वपूर्ण और जनहितैषी योजना है, जिसकी स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नियमित समीक्षा करते हैं।

इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से पोर्टल पर लॉगिन करें, शिकायतों की स्थिति जांचें और निर्धारित समयसीमा के भीतर उनकी एटीआर पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत की प्राप्त के तुरंत बाद उसकी स्थिति पोर्टल पर दर्शाई जाए। किसी भी शिकायत को ओवरड्यू नहीं होने दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन विभागों की शिकायतें लंबित हैं, वे शीघ्रता से निपटाई जाएं। कई बार एक शिकायत एक से अधिक विभागों से संबंधित होती है, ऐसे में विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करना होगा। डीसी ने अधिकारियों को चेताया कि शिकायतों के समाधान में केवल औपचारिकता न बरतें, बल्कि पूरी ज़िम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें ताकि शिकायतकर्ता पूर्ण रूप से संतुष्ट हो सके। इस मौके पर एसडीएम बादशाहपुर अंकित चोकसे, एसीयूटी आदिति सिंघानिया, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार, एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल, एसडीएम सोहना संजीव कुमार, हिपा की संयुक्त निदेशक ज्योति नागपाल समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।