Hindi Newsएनसीआर न्यूज़greater noida 6 lane ROB will give connectivity and speed to many cities including noida and delhi

ग्रेटर नोएडा में बनेगा 6 लेन ROB, नोएडा और दिल्ली समेत कई शहरों से कनेक्टिविटी संग मिलेगी रफ्तार

ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी के पास विकसित किए जा रहे मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब को आपस में जोड़ने के लिए पल्ला के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) चार के बजाय अब छह लेन का बनेगा। दो लेन बढ़ाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से मंजूरी मिल गई है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाSun, 15 Sep 2024 05:26 AM
share Share

ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी के पास विकसित किए जा रहे मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब को आपस में जोड़ने के लिए पल्ला के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) चार के बजाय अब छह लेन का बनेगा। दो लेन बढ़ाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से मंजूरी मिल गई है।

इस आरओबी के बन जाने से दादरी और ग्रेटर नोएडा के बीच का सफर काफी आसान हो जाएगा। इसके निर्माण पर 194 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। दो लेन के निर्माण का खर्च आईआईटीजीएनएल वहन करेगा। अगले डेढ़ साल में इसका निर्माण पूरा हो जाने की उम्मीद है।

ट्रांसपोर्ट हब को आपस में जोड़ने के लिए क्षेत्र के पल्ला गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे की तरफ से चार लेन का ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि काफी प्रयास के बाद इस ओवरब्रिज को 6 लेन का बनाने को मंजूरी मिल गई है। इस पर कुल खर्च लगभग 194 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, जिसमें से करीब 75 करोड़ रुपये ग्रेटर नोएडा और शेष रकम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन (डीएफसीसी) वहन कर रहा है। इस पर काम पहले ही शुरू हो चुका है।

पुल बनने से लोगों को कई फायदे होंगे

इस पुल के बन जाने से ग्रेटर नोएडा, नोएडा व दिल्ली की तरफ से आने वाले लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा रेलवे टर्मिनल तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा की 105 मीटर रोड को भी एनएच-91 से जोड़ा जा रहा है, जिससे दादरी एवं ग्रेटर नोएडा फेस- 2 के क्षेत्रों से मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के प्रबंध निदेशक रवि कुमार एनजी ने कहा, ''रेलवे ओवरब्रिज से एमएमटीएच सहित ग्रेटर नोएडा व दादरी के बीच सफर करने वाले लोगों को सहूलियत होगी। ग्रेटर नोएडा फेस-टू भी इसी तरफ बसाया जाना है, यहां रहने वालों को फायदा होगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें