Hindi Newsएनसीआर न्यूज़greater noida 130 meter wide road will connect to yamuna city what is the route who will get benefit

ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर चौड़ी सड़क यमुना सिटी से जुड़ेगी, क्या है रूट, किन्हें होगा फायदा

ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क का सिरसा गोलचक्कर से आगे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की सीमा तक विस्तार करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसकी विस्तृत कार्ययोजना बनाकर सीआरआरआई को रिपोर्ट भेज दी है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 17 Sep 2024 12:46 AM
share Share

ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क का सिरसा गोल चक्कर से आगे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की सीमा तक विस्तार करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसकी विस्तृत कार्ययोजना बनाकर केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) को रिपोर्ट भेज दी है। उम्मीद है कि अगले दो महीने में काम शुरू हो जाएगा।

इस अधूरी सड़क के बनने से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के साथ नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। यही नहीं, भविष्य में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को भी इससे जोड़ा जाएगा। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अगले साल अप्रैल में हवाई जहाजों की उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसके बाद शहर में ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा। लोग जाम में फंसे बिना आसानी से एयरपोर्ट तक पहुंच सकें, इसके लिए नए विकल्प तलाशे जा रहे हैं।

मेरठ, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत आसपास के लोग बिना किसी परेशानी के सीधे नोएडा एयरपोर्ट पहुंच सकें, इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 130 मीटर चौड़ी सड़क का सिरसा गोल चक्कर से आगे यीडा सिटी की सीमा तक विस्तार करने जा रहा है। यह सड़क लगभग 2.5 किलोमीटर लंबी होगी।

पूर्व में ट्रैफिक जाम से निजात के लिए आईआईटी द्वारा कराए गए सर्वे में इस सड़क का विस्तार किए जाने का सुझाव दिया गया था। प्राधिकरण के मुताबिक, इसकी रिपोर्ट तैयार कर सीआरआरआई को भेज दी गई है। करीब 15 साल पहले बनी 130 मीटर सड़क अभी सिरसा गोल चक्कर तक ही बनी है। आगे सड़क अवरुद्ध होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने क्षेत्र में लगभग नौ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करेगा। उसके आगे यमुना प्राधिकरण एयरपोर्ट तक सड़क बनवाएगा।

नोएडा एयरपोर्ट तक की राह आसान होगी

130 मीटर चौड़ी सड़क ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ती है। यहां साकीपुर और तिलपता गोलचक्कर के बीच फ्लाईओवर बनने के बाद आवागमन और सुगम हो जाएगा। गाजियाबाद, मेरठ और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग बिना किसी जाम में फंसे सीधे एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। उन्हें परी चौक के जाम में फंसने से निजात मिल जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा, ''ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क का सिरसा गोल चक्कर से आगे यीडा सिटी तक विस्तार किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।'' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें