Govt school teacher held for sexually assaulting students नूंह में सरकारी हाई स्कूल के टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्राओं का यौन शोषण करता था, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGovt school teacher held for sexually assaulting students

नूंह में सरकारी हाई स्कूल के टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्राओं का यौन शोषण करता था

हरियाणा के नूंह से एक सरकारी स्कूल के टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। वह स्कूल की छात्राओं का यौन शोषण करता था। हेडमास्टर की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामSat, 3 May 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
नूंह में सरकारी हाई स्कूल के टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्राओं का यौन शोषण करता था

हरियाणा के नूंह से एक सरकारी स्कूल के टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। वह स्कूल की छात्राओं का यौन शोषण करता था। हेडमास्टर की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को छात्रों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। आरोपी शिक्षक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, उन्हें नूंह के एक गांव के सरकारी हाई स्कूल के हेडमास्टर से शिकायत मिली थी कि अजय गर्ग नामक शिक्षक ने कुछ छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम स्कूल परिसर पहुंची और छात्राओं के बयान दर्ज किए गए। शुक्रवार को आरोपी शिक्षक गर्ग के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने भी उनके निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नूंह पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।