Hindi Newsएनसीआर न्यूज़seema haider pregnancy confirmed her and sachin meena

सीमा हैदर के पेट में 7 महीने का बच्चा, ‘पाकिस्तानी भाभी’ ने 2 सबूत भी दिखाए; 5वीं बार मां बनेगी मां

पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीना के पास आई सीमा हैदर एक बार फिर मां बनने जा रही है। वह सचिन मीना के बच्चे को जन्म देने जा रही है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाMon, 23 Dec 2024 08:38 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीना के पास आई सीमा हैदर एक बार फिर मां बनने जा रही है। वह सचिन मीना के बच्चे को जन्म देने जा रही है। सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी की चर्चा पहले भी कई बार उठ चुकी है, लेकिन इस बार खबर पक्की है। सीमा और सचिन ने इस बार दो सबूतों के साथ इस बात का खुलासा किया है। सीमा सात महीने का प्रेग्नेंट है और करीब 2 महीने बाद ही वह पांचवीं बार मां बनने जा रही है। सीमा ने यह भी बताया है कि क्यों उन्होंने इस बात को इस बार इतने दिनों तक छिपाए रखा।

इसी साल मई में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई सीमा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में अपने प्रेमी सचिन मीना के साथ रहती है। अवैध रूप से भारत आने की वजह से जुलाई में गिरफ्तार की गई सीमा फिलहाल जमानत पर है। वह अभी भी पुलिस जांच के दायरे में है। दूसरी तरफ उसने राष्ट्रपति के सामने भारतीय नागरिकता के लिए याचिका भी लगा रखी है। इस बीच अब सीमा ने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है कि वह एक बार फिर मां बनने जा रही है। उसने बताया है कि उसका सातवां महीना शुरू हो चुका है।

सीमा हैदर ने दिखाए गर्भवती होने के सबूत।

सोशल मीडिया पर 'पाकिस्तानी भाभी' के रूप में मशहूर हो चुकी सीमा जानती है कि कई बार उसकी प्रेग्नेंसी की खबरें झूठी निकल चुकी हैं, तो पता नहीं लोग यकीन करेंगे या नहीं, इसलिए उसने इस बार दो सबूतों के साथ यह दावा किया है। सीमा हैदर ने कैमरे पर प्रेग्नेंसी किट से जांच करके दिखाया कि वह सच में गर्भवती है। फिर उसने तीन ऐसे किट दिखाए और बताया कि आज तक उसने वीडियो बनाने के लिए जांच की, लेकिन असल में वह बहुत पहले से प्रेग्नेंट है। दूसरे सबूत के तौर पर सीमा ने अपना बेबी बंप भी दिखाया है।

वीडियो में सीमा ने कहा, 'आज तक मैंने इस बात का खुलासा नहीं किया था क्योंकि बुरी नजर वाले भी तो कई दुश्मन है, लेकिन हमें उनकी परवाह नहीं। हम खुद चाहते थे कि इसकी घोषणा तब करें जब सबकुछ ओके हो। अब छोटा सचिन, छोटा मुन्ना या मुन्नी आएंगे।' सीमा ने बताया कि शुरुआत में तीन महीने उसकी तबीयत थोड़ी खराब रहती थी। लेकिन अब सबकुछ ठीक है। सीमा और सचिन यह गुडन्यूज शेयर करते हुए बेहद खुश नजर आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें