Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादWoman Robbed of Gold Chain in Indirapuram and Sahibabad

बाइक व स्कूटी सवार बदमाशों ने दो महिलाओं से चेन झपटी

इंदिरापुरम और साहिबाबाद में दो महिलाओं से सोने की चेन लूटने की घटनाएँ हुई हैं। इंदिरापुरम में दूध लेकर जा रही उषा दीक्षित से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली। साहिबाबाद में जूली को स्कूल से लाने जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 6 Sep 2024 05:01 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम क्षेत्र में तिरंगा चौक के पास मदर डेयरी से दूध लेकर घर जा रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन झपटकर ले गए। इसके अलावा साहिबाबाद क्षेत्र में भी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने बेटी को स्कूल से लाने के लिए जा रही महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। दोनों ही वारदातों में पीड़ित लोगों ने संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के न्यायखंड एक निवासी उषा दीक्षित का कहना है कि वह तिरंगा चौक से दूध लेकर घर लौट रही थी। उसी समय तिरंगा चौक के पास बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उनकी सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। शोर मचाने पर बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। उनकी एक तोले की चेन में एक छोटा सा लोकेट भी था। पीड़िता ने बताया कि पीछे बैठे बदमाश ने हेल्मेट नहीं लगाया था और वह काली टी-शर्ट पहनी थी वह सांवला व पलता था। उनके पति एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करते हैं। वारदात होने के बाद पीड़िता ने किसी प्रकार पुलिस को सूचना दी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। उधर, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो निवासी जूली अपनी बेटी को स्कूल से लाने के लिए साहिबाबाद थानाक्षेत्र के जनकपुरी रोड से होते हुए राजबाग मैट्रो स्टेशन की ओर पैदल जा रही थी। जैसे ही वह जनकपुरी रोड पर पहुंची तभी स्कूटी सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और जूली के गले से सोने की चेन झपटकर संडे बाजार की ओर फरार हो गए।

चेन झपटने से गले पर आए खरोंच के निशान

जूली के पिता विश्वजीत शर्मा ने साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बदमाशों ने अचानक उनकी बेटी के गले में पड़ी सोने की चेन पर झपटटा मारा। जिससे बेटी के गले पर खरोंच के निशान पड़ गए। उनका कहना है कि बदमाशों ने हेलमेट लगाया हुआ था। पीछे बैठा बदमाश ब्राउन कलर की टी शर्ट पहने हुए था। उधर, पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें