Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादSewer Leakage Repair Begins in Indirapuram s Green Valley 4 After Three Months of Pollution

ग्रीन वैली चार में सीवर लीकेज की मरम्मत शुरू

इंदिरापुरम स्थित ग्रीन वैली 4 में तीन महीने से सीवर का गंदा पानी पेड़-पौधों को नष्ट कर रहा था। हिंदुस्तान अखबार में खबर छपने के बाद जल निगम की टीम ने लीकेज की मरम्मत शुरू की।

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 28 Aug 2024 12:18 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित ग्रीन वैली चार में सीवर लाईन में लीकेज की मरम्मत का काम बुधवार को शुरू हो गया। यहां तीन माह से गंदा पानी पेड़-पौधों को नष्ट कर रहा था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बुधवार के अंक में इस खबर को प्रकाशित कर आसपास के लोगों की परेशानी को उठाया था। खबर छपते ही बुधवार सुबह जल निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। एनएच-नौ वैशाली, वसुंधरा होकर कनावनी पुलिया के पास आकर सीआईएसएफ रोड से मिलने वाले सुचेता कृपलानी मार्ग के बराबर में ग्रीन बेल्ट को पार्क के नाम से जाना जाता है। गुरुद्वारा के पीछे ग्रीन वैली चार में सीवर का गंदा पानी तीन माह से भरा था, जिस कारण लोगों ने यहां आना छोड़ दिया था। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के नाले के पानी को एसटीपी तक पहुंचाने वाली लाइन का बड़ा मैनहोल ग्रीन वैली चार में है, जिसके क्षतिग्रस्त होने के कारण फैक्टरियों से निकला रसायनिक अपशिष्ट व मल-मूत्र यहां भरा हुआ था। जल निगम के अधिशासी अभियंता अरुण प्रताप सिंह का कहना है कि गंदा पानी निकलवाने के साथ ही लीकेज ढूंढ़कर मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया है। जल्द ही लीकेज की समस्या पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें