Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादRelief for Residents as Postal Department Resumes Aadhaar Services After Computer Breakdown

नवयुग मार्केट के डाक घर में आधार कार्ड बनना शुरू हुआ

राहत - डाक घर में आधार केंद्र का कंप्यूटर खराब होने से पिछले

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 5 Sep 2024 11:33 AM
share Share

राहत - डाक घर में आधार केंद्र का कंप्यूटर खराब होने से पिछले आठ दिन से नहीं बन रहा था आधार

- बुधवार से दो दिन में करीब 40 लोगों ने बनवाया आधार, लोगों को मिली राहत

गाजियाबाद, संवाददाता। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य डाक घर में आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है।डाक घर स्थित आधार केंद्र का कंप्यूटर खराब होने से पिछले करीब 9 दिनों से यहां आधार बन नहीं रहा था। जिससे लोगों को वापस लौटना पड़ रहा था। अब इसके शुरू होने के बाद बुधवार से अभी तक दो दिन में करीब 40 लोगों ने आधार बनवाया है।

नवयुग मार्केट स्थित मुख्य डाक घर शहर के केंद्र में स्थित है और लोग यहां आसानी से पहुंच सकते है। इसलिए यह मुख्य डाक घर अतिव्यस्त डाक घरों में आता है। बड़ी संख्या में लोग लोग दूर-दूर से यहां आधार बनवाने एवं इसमें संशोधन कराने के लिए आते हैं। डाक घर परिसर में आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार केंद्र बना हुआ है, जहां छोटे बच्चों के बाल आधार से लेकर 18 वर्ष तक के लोगों का आधार बनाने का कार्य किया जाता है। इसके अलावा इस केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के आयु के लोगों के भी आधार बनाने की सुविधा है। इससे भी यहां भारी भीड़ हो जाती है। लेकिन डाक घर में पिछले करीब 9 दिनों से आधार केंद्र का कंप्यूटर खराब होने से आधार बनने का काम ठप था। जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्या हो रही थी। उन्हें केंद्र से खाली हाथ लौटकर जाना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा परेशानी दूर दराज से आने वाले लोगों को हुई। गुरुवार को कैला भट्टा से आधार बनवाने के लिए पहुंची शबनम ने बताया कि कई दिन बाद आधार केंद्र खुलने से राहत की सांस ली। निजी साइबर कैफे में आधार के लिए काफी पैसे लिए जाते हैं जो हर किसी के लिए यह संभव नहीं है। डाकघर में निशुल्क आधार बनने से लोगों को काफी राहत मिलती है।मुख्य डाक घर के सीनियर पोस्ट मास्टर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि कंप्यूटर में खराबी की वजह से आधार बन नहीं पा रहा था। जिसे ठीक कराकर बुधवार से आधार बनवाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।बुधवार से अभी तक दो दिन में करीब 40 लोगों ने आधार बनवाया है। इसके अलावा कई लोगों के आधार में संशोधन का भी कार्य किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आधार केंद्र में नया आधार बनवाने एवं इससे संबंधी अन्य कार्यों के लिए लोगों की संख्या बढ़ेगी। लोगों को इस दौरान केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

विभाग जल्द कई सोसाइटी में भी शिविर लगाएगा-

प्रवर डाक अधीक्षक बीएस मीणा ने बताया कि कई डाकघरों में आधार बनवाने से लेकर इसमें संशोधन करने की व्यवस्था है। जल्द विभाग कई सोसाइटियों में भी आधार बनवाने के लिए शिविर का आयोजन करेगा ताकि लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। क्योंकि आज के दौर में आधार एक महत्वपूर्ण पहचान है। जुलाई माह में भी डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जिले में कई जगहों पर शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 213 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें