Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादMP Atul Garg Requests Unified Voter List and Clean Drinking Water Plans from CM Yogi Adityanath

हिंडन नदी के पास पीने के पानी की योजना बनाई जाए : अतुल गर्ग

गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर स्थानीय निकायों, विधानसभा और लोकसभा के लिए एक ही वोटर लिस्ट बनाने की मांग की। उन्होंने हिंडन नदी के पास पीने के पानी की योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 11 Sep 2024 02:15 PM
share Share

गाजियाबाद। सांसद अतुल गर्ग ने दो मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। उन्होंने मांग की कि स्थानीय निकायों, विधानसभा और लोकसभा की एक ही वोटर लिस्ट की जाए। वोटर लिस्ट पर ध्यान देकर सभी त्रुटियों को दूर किया जाए। हिंडन नदी के पास पीने के पानी की योजना बनाने के लिए भी पत्र लिखा। अतुल गर्ग ने बताया कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा भी कई बार अवगत करा चुके हैं कि हिंडन नदी के आसपास पीने लायक पानी नहीं रहा है। कई किलोमीटर के क्षेत्र में जहां लाखों की संख्या में आबादी रहती है वह लोग अधिक टीडीएस का पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। उन्होंने मांग उठाई कि केंद्र सरकार के सहयोग से इस बारे में योजना बनाई जाए ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके। इसके अलावा वोटर लिस्ट की त्रुटियां भी ठीक कराने का अनुरोध किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें