Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादHigh Demand for LLB Seats in Ghaziabad 6702 Registrations for 4620 Seats

मिशन एडमिशन एमएमएच में एलएलबी की एक सीट पर 16 दावेदार, एक को ही मिलेगा दाखिला

गाजियाबाद में कुल 26 कॉलेजों में तीन वर्षीय एलएलबी के लिए 4620 सीटों पर 6702 पंजीकरण हुए हैं। एमएमएच कॉलेज में 120 सीटों पर 1905 छात्रों ने आवेदन किया है, जिससे हर सीट पर लगभग 16 छात्रों की दावेदारी...

मिशन एडमिशन एमएमएच में एलएलबी की एक सीट पर 16 दावेदार, एक को ही मिलेगा दाखिला
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 12 Sep 2024 02:20 PM
हमें फॉलो करें

- जिले के कुल 26 में कॉलेजों में तीन वर्षीय एलएलबी की 4620 सीट पर 6702 ने कराया पंजीकरण - सबसे अधिक एमएमएच में 120 सीट पर 1905 पंजीकरण

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज एमएमएच में एलएलबी की कुल 120 सीट पर लगभग 16 गुना आवेदन प्राप्त हुए हैं। यानि एक सीट पर दाखिले के लिए 16 छात्र-छात्राओं की दावेदारी है, लेकिन दाखिला केवल एक को ही मिल सकेगा। इसके अलावा 14 निजी कॉलेजों में भी एलएलबी के लिए सीटों से अधिक आवेदन हुए हैं। ऐसे में आवेदन करने वाले सभी छात्रों को दाखिला मिलना मुश्किल है।

मॉडल टाउन स्थित एमएमएच जिले का एकमात्र राजकीय डिग्री कॉलेज है जो एलएलबी में डिग्री प्रदान करता है। निजी कॉलेजों की अपेक्षा यहां एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की बहुत ही कम फीस है। इसीलिए कानून की पढ़ाई के लिए एमएमएच कॉलेज छात्रों की पहली पसंद बना है। बता दें कि एमएमएच कॉलेज में एलएलबी की कुल 120 सीटें हैं जिन पर 1905 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इस हिसाब से हर एक सीट पर करीब 16 छात्रों की दावेदारी बनती है। मगर दाखिला सिर्फ एक को ही मिलेगा। ऐसे में आवेदकों को अन्य विकल्प भी तलाशने होंगे या फिर निजी कॉलेजों का रूख करना होगा। गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक तथा परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। जबकि एलएलबी के लिए पंजीकरण तिथि आठ सितंबर को समाप्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय एक दो दिन में एलएलबी की मेरिट जारी करेगा।

--

26 कॉलेजों में एलएलबी की 4620 सीट पर 6702 पंजीकरणः

जिले में कुल 26 कॉलेजों में तीन वर्षीय एलएलबी की पढ़ाई होती है। इनमें कुल 4,620 सीटें हैं जिन पर कुल 6,702 पंजीकरण हुए हैं। एमएमएच के अलावा जिले के 14 निजी कॉलेजों में एलएलबी के लिए सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं कई कॉलेज ऐसे हैं जिनमें नाम मात्र ही छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

--

पोर्टल पर उपलब्ध कुछ कॉलेजों की एलएलबी में आवेदन की स्थितिः

कॉलेज सीट आवेदन

एमएमएच 120 1905

आईपीईएम 180 218

आईएएमआर 120 221

सुंदरदीप 120 154

रॉयल कॉलेज 240 335

मॉडर्न कॉलेज ऑफ लॉ 180 286

आमना लॉ कॉलेज 120 155

एचएलएम 300 243

इंटीग्रेटेड स्कूल ऑफ लॉ 240 270

रिलायबल 180 103

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें