गाजियाबाद: जहां काम करता था, वहीं की चोरी; यूट्यूब पर गाना बनाकर फेमस होने के लिए उड़ाए 10 लाख
- सोशल मीडिया का नशा इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके चक्कर में कुछ लोग क्राइम करने से भी नहीं चूकते हैं। गाजियाबाद के एक शख्स ने यूट्यूब पर फेमस होने के चक्कर में पैसों से भरा बैग उड़ा दिया।
सोशल मीडिया का नशा इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके चक्कर में कुछ लोग क्राइम करने से भी नहीं चूकते हैं। गाजियाबाद के खोड़ा निवासी एक शख्स ने यूट्यूब पर फेमस होने के चक्कर में पैसों से भरा बैग उड़ा दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उसे पैसों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में उसने जो बताया वो हैरान करने वाला था।
आरोपी का नाम जॉनी प्रजापति है। वह गाजियाबाद के खोड़ा में रहता है। जॉनी को यूट्यूब पर गाने बनाने का शौक भी है। वह पहले भी एक गाना बना चुका है। हालांकि वो इसके अलावा हिताची कंपनी में बतौर कस्टोडियन काम भी करता था। पैसों की तंगी के चलते वो यूट्यूब पर काम नहीं कर पा रहा था, मगर उसे फेमस होना था। इसके लिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया कंपनी में काम करने के दौरान 10 लाख रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गया।
हिताची कंपनी में बतौर कस्टोडियन काम करने वाले जॉनी की जिम्मेदारी बैंकों से कैश को सुरक्षित लाने ले जाने की थी। पिछले दिनों सेक्टर-2 स्थित बैंक के एटीएम में कैश अनलोड करने के दौरान जॉनी दस लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया था। इसके बाद पुलिस को जानकारी लगी तो जॉनी की खोजबीन शुरू हुई। गुरुवार को पुलिस ने जॉनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जॉनी ने पुलिस को बताया कि उसे गाने बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने का भी शौक है। पूर्व में एक गाना भी बना चुका है। उसने गाना बनाकर प्रसिद्ध होने के लिए कैश चोरी किया था।