Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad Theft at the place where he used to work Spent 10 lakhs to become famous by making a song on YouTube arrest

गाजियाबाद: जहां काम करता था, वहीं की चोरी; यूट्यूब पर गाना बनाकर फेमस होने के लिए उड़ाए 10 लाख

  • सोशल मीडिया का नशा इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके चक्कर में कुछ लोग क्राइम करने से भी नहीं चूकते हैं। गाजियाबाद के एक शख्स ने यूट्यूब पर फेमस होने के चक्कर में पैसों से भरा बैग उड़ा दिया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 9 Jan 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया का नशा इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके चक्कर में कुछ लोग क्राइम करने से भी नहीं चूकते हैं। गाजियाबाद के खोड़ा निवासी एक शख्स ने यूट्यूब पर फेमस होने के चक्कर में पैसों से भरा बैग उड़ा दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उसे पैसों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में उसने जो बताया वो हैरान करने वाला था।

आरोपी का नाम जॉनी प्रजापति है। वह गाजियाबाद के खोड़ा में रहता है। जॉनी को यूट्यूब पर गाने बनाने का शौक भी है। वह पहले भी एक गाना बना चुका है। हालांकि वो इसके अलावा हिताची कंपनी में बतौर कस्टोडियन काम भी करता था। पैसों की तंगी के चलते वो यूट्यूब पर काम नहीं कर पा रहा था, मगर उसे फेमस होना था। इसके लिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया कंपनी में काम करने के दौरान 10 लाख रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:जब बीजेपी की दिल्ली में थी सरकार, क्यों बदलने पड़े थे 3 CM; पूरी कहानी

हिताची कंपनी में बतौर कस्टोडियन काम करने वाले जॉनी की जिम्मेदारी बैंकों से कैश को सुरक्षित लाने ले जाने की थी। पिछले दिनों सेक्टर-2 स्थित बैंक के एटीएम में कैश अनलोड करने के दौरान जॉनी दस लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया था। इसके बाद पुलिस को जानकारी लगी तो जॉनी की खोजबीन शुरू हुई। गुरुवार को पुलिस ने जॉनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जॉनी ने पुलिस को बताया कि उसे गाने बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने का भी शौक है। पूर्व में एक गाना भी बना चुका है। उसने गाना बनाकर प्रसिद्ध होने के लिए कैश चोरी किया था।

ये भी पढ़ें:‘शीशमहल’ क्यों कहा जाने लगा, दिल्ली में ‘CM वाले बंगले’ से कैसे चिपका यह नाम
ये भी पढ़ें:दिल्ली में भिड़ी आप और कांग्रेस, उमर अब्दुल्ला बोले- तो खत्म कर दो इंडिया गठबंधन
अगला लेखऐप पर पढ़ें