गाजियाबाद में इन 3 जगह घर बसाने का मौका, GDA ने लॉन्च की 1000 फ्लैट की स्कीम
गाजियाबाद जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने का मौका है। जीडीए ने करीब एक हजार फ्लैट खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसके फार्म 31 जनवरी तक जमा किए जा सकते हैं। फिर लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन होगा।
गाजियाबाद जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने का मौका है। जीडीए ने करीब एक हजार फ्लैट खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिसके फार्म 31 जनवरी तक जमा किए जा सकते हैं। फिर लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन होगा। योजना के अंतर्गत निजी विकासकर्ता पसौंडा, नूरनगर और डासना में प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं।
शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जीडीए और निजी विकासकर्ताओं को फ्लैट बनाने का लक्ष्य दिया। इसके तहत जीडीए के पांच प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं, जबकि निजी विकासकर्ता भी मकान बना रहे हैं।
जीडीए अधिकारी बताते हैं कि योजना के अंतर्गत निजी विकासकर्ता पसौंडा, नूरनगर और डासना में प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं। इसकी संख्या 928 से 930 है। इनमें दुर्बल आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए डासना में 312, ग्राम पसौंडा में निर्मित प्रोजेक्ट में 251 और राजनगर एक्सटेंशन के नूरनगर प्रोजेक्ट में 147 फ्लैट तैयार किए हैं। इसके अलावा 300 फ्लैट के लिए आवेदन भी इसी माह निकालने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि अब जीडीए ने निजी विकासकर्ताओं के तीन प्रोजेक्ट में मकान खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।
जीडीए ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी है, ताकि इच्छुक लोग प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर सकें।
जीडीए अधिकारी बताते हैं कि आवेदन करते वक्त इच्छुक व्यक्ति अपनी जाति और प्रमाणपत्र जरूर लगाएं। आवेदन के दौरान मांगे गए सभी कॉलम को भरें और दस्तावेज संलग्न करें।
जीडीए सचिव खुद कर रहे निगरानी : प्रधानमंत्री आवास योजना प्रोजेक्ट की निगरानी जीडीए सचिव खुद कर रहे हैं। वह अक्सर निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर जाते हैं,ताकि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कोई कमी ना रह सके। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों को भी हिदादत दे रखी है कि निर्माण कार्य में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जीडीए और निजी विकासकर्ता बना रहे
जनपद में निजी विकासकर्ता 2805 मकान तैयार कर रहे हैं। यह मकान डासना, राजनगर एक्सटेंशन, प्रताप विहार समेत अन्य प्रोजेक्ट में किए जा रहे हैं। इन मकानों में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री और कार्य की गति का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि लाभार्थियों को जल्द मकान मिल सके। वहीं, जीडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है। इनमें कुल 3,496 मकान बनेंगे। प्राधिकरण ने सभी प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।
प्रदीप कुमार सिंह, जीडीए सचिव ने कहा, ''प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तीन प्रोजेक्ट के आवेदन फार्म निकाले गए हैं। इच्छुक लोग प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फार्म भरने के साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी लगाएं। ये तीनों प्रोजेक्ट निजी विकासकर्ता ने तैयार किए हैं।''