Hindi Newsएनसीआर न्यूज़flats and plots will be expensive in pataudi-heli mandi and farukhnagar of gurugram cabinet approves change of zone

गुरुग्राम के पटौदी-हेलीमंडी और फर्रुखनगर में महंगे होंगे फ्लैट व प्लॉट, कैबिनेट ने दी जोन बदलने की मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पटौदी, हेलीमंडी और फर्रुखनगर के जोन बदलने को मंजूरी दे दी गई। इस फैसले के बाद इन क्षेत्रों में फ्लैट और प्लॉट दोनों की महंगे हो जाएगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 08:15 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पटौदी, हेलीमंडी और फर्रुखनगर के जोन बदलने को मंजूरी दे दी गई। इस फैसले के बाद इन क्षेत्रों में फ्लैट और प्लॉट दोनों की महंगे हो जाएगे। इसके अलावा यहां पर अब विकास भी तेजी से होगा। नई योजनाए भी बनाई जाएंगी और जमीनी स्तर पर काम भी होगा। इस इलाके की बेहतर कनेक्टिविटी पर भी काम किया जाएगा।

नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा गुरुग्राम जिले के पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी गई। पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर (जिला गुरुग्राम) के क्षेत्र वर्तमान में हरियाणा विकास और शहरी क्षेत्रों के विनियमन नियम, 1976 की अनुसूची के अनुसार कम क्षमता वाले क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जिसमें विभिन्न संभावित क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं जो निम्न, मध्यम, उच्च और अति संभावित क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में कॉलोनियों के विकास और संस्थानों, उद्योगों, गोदामों आदि जैसी अन्य गतिविधियों की बहुत संभावना है।

ये भी पढ़ें:ग्रेटर फरीदाबाद टू सैनिक कॉलोनी तक बस 15 मिनट का होगा सफर, यहां बनेगा फ्लाईओवर

शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपये देगी सरकार : हरियाणा सरकार अब युद्ध में मारे गए राज्य के सैन्यकर्मियों और सीएपीएफ कर्मियों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी। हरियाणा कैबिनेट ने संशोधित मुआवजे को मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बाहरी शुल्क हर साल दस प्रतिशत बढ़ेगा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट की बैठक में राज्य के संभावित क्षेत्रों के बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी। इंडेक्सेशन नीति वर्ष 2015 के लिए ईडीसी दरों पर आधारित थी और इनमें आज तक कोई वृद्धि नहीं की गई थी। इंडेक्सेशन नीति से पहले, ईडीसी दरों में हर साल 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाती थी। कैबिनेट ने अब से हर साल ईडीसी दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

जीएमयूसी के बेहद करीब हैं यह कस्बे

फर्रुखनगर और पटौदी-हेली मंडी कस्बे गुरुग्राम-मानेसर अर्बन कॉम्प्लेक्स (जीएमयूसी) के हाइपर पोटेंशियल जोन के बहुत करीब स्थित हैं। रिलायंस के मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप, केएमपी एक्सप्रेसवे और तेजी से विकसित हो रहे रेलवे नेटवर्क के कारण फर्रुखनगर ने डेवलपर्स का बहुत ध्यान आकर्षित किया है। इसी तरह, पटौदी-हेली मंडी में भी एनएच-8 और केएमपी एक्सप्रेसवे के करीब होने के कारण विकास की बहुत संभावनाएं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें