गुरुग्राम के पालम विहार में 150 फ्लैट सील करने की तैयारी, क्या है इसकी वजह
गुरुग्राम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की तरफ से पालम विहार के सी-टू ब्लॉक में नक्शे के उल्लंघन पर करीब 150 फ्लैट को सील करने की तैयारी की जा रही है। ये फ्लैट 10 मकानों पर बनाए गए हैं।
गुरुग्राम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की तरफ से पालम विहार के सी-टू ब्लॉक में नक्शे के उल्लंघन पर करीब 150 फ्लैट को सील करने की तैयारी की जा रही है। ये फ्लैट 10 मकानों पर बनाए गए हैं। इसको लेकर विभाग जिला उपायुक्त से पुलिस फोर्स और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का आग्रह करेगा। पुलिस बल की मौजूदगी में इन फ्लैट को सील किया जाएगा।
इन मकान के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार को इन फ्लैट की खरीद-फरोख्त नहीं करने को लेकर दोबारा पत्र लिखा जाएगा। पालम विहार की सी-टू ब्लॉक के निवासी इन फ्लैट के निर्माण से बेहद परेशान हैं। उनका आरोप है कि एक मकान में चार परिवार रहने चाहिए, लेकिन 14 से 16 परिवारों के ठहरने के लिए इन्हें बनाया जा रहा है। इस वजह से पार्किंग, बिजली, सीवर, पानी आदि की समस्या खड़ी हो जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने इस सिलसिले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने इस मामले में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से जवाब तलब किया हुआ है। पिछले महीने निवर्तमान डीटीपीई मनीष यादव ने इन निर्माणाधीन मकानों को सील किया था, लेकिन इन्होंने सील तोड़कर दोबारा निर्माण शुरू कर दिया है।
सभी ब्लॉक का सर्वे होगा : नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की तरफ से पालम विहार के सभी ब्लॉक का सर्वे करने की योजना बनाई है। डीटीपीई कार्यालय में शिकायत पहुंची है कि सी-टू ब्लॉक के अलावा मकानों में फ्लैट का निर्माण अन्य ब्लॉक में किया जा रहा है।
सी-टू ब्लॉक में बिके फ्लैट पर कार्रवाई होगी
डीटीपीई ने सी-टू ब्लॉक में उन फ्लैट का सर्वे करने के आदेश जारी किए हैं, जिसमें लोगों ने रहना शुरू कर दिया है। इन फ्लैट के निर्माण बिल्डर के अलावा फ्लैट मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। पुलिस की मदद से इन फ्लैट को खाली करवाकर सील करने की योजना है।
अमित मधोलिया, डीटीपीई, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने कहा, ''एक मकान में चार फ्लोर बन सकते हैं। पालम विहार में 10 मकानों में 14 से 16 फ्लैट बना दिए हैं। सभी को सील किया जाएगा। फ्लैट की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने को तहसीलदार को पत्र लिखा जाएगा।''