Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gay dating app fraud ghaziabad police arrest 4 people for blackmailing man by nude video after calling for sex

सेक्स के लिए बुलाकर बनाया न्यूड वीडियो, गे डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले 4 गिरफ्तार

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम पुलिस ने गे डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले एक और गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम वसूलते थे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
सेक्स के लिए बुलाकर बनाया न्यूड वीडियो, गे डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले 4 गिरफ्तार

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम पुलिस ने गे डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले एक और गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम वसूलते थे। गिरोह ने 21 जनवरी को एक युवक को ब्लैकमेल कर 1.40 लाख रुपये वसूले थे।

एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लोहिया नगर में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को केस दर्ज कराया था। उसका कहना था कि उसने ग्राइंडर डेटिंग ऐप इंस्टॉल किया था। इसके बाद गौरव, दीपांशु, आयुष और अजय ने उससे संपर्क किया और 21 जनवरी को एनडीआरएफ के पीछे अक्षय एनक्लेव स्थित फ्लैट पर बुलाया। वहां उसे गौरव मिला, जो ताला खोलकर उसे फ्लैट में ले गया और सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए कपड़े उतारने को कहा। दोनों ने जैसे ही कपड़े उतारे तो वहां चार लड़के एकाएक अंदर आ गए और उसका वीडियो बनाने लगे। विरोध करने पर सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की।

ये भी पढ़ें:पति ने अवैध संबंध के शक में रेता अधेड़ ने पत्नी का गला, फिर खुद भी दे दी जान

एसीपी का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में थाना हर्ष विहार उत्तरी दिल्ली के रेलवे रोड संबोली एक्सटेंशन के पास रहने वाला रिंकू, थाना पिलखुवा जिला हापुड़ के गांव शाहपुर भगौदा निवासी अजय तथा थाना रोहटा जिला मेरठ के गांव उकसिया निवासी शुभम उर्फ सम्राट शामिल हैं। रिंकू गिरोह का सरगना है और वह पहले भी इस आरोप में जेल जा चुका है।

एसीपी के मुताबिक आरोपियों से तीन मोबाइल फोन तथा साढ़े नौ हजार रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों ने बताया कि वह ग्राइंडर ऐप पर लोगों से दोस्ती कर अश्लील कृत्य के नाम पर उन्हें फ्लैट पर बुलाते हैं। वहां नग्न वीडियो बनाते हैं और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम ऐंठते हैं। एसीपी ने बताया कि आरोपी जगह बदल-बदलकर ब्लैकमेलिंग करते हैं।

13 जनवरी को भी पकड़ा था एक गिरोह

मधुबन बापूधाम पुलिस ने बीती 13 जनवरी को भी डेटिंग ऐप पर दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह को पकड़ा था। पुलिस ने सरगना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। यह गिरोह भी ऐप पर दोस्ती करने के बाद ठीक उसी अंदाज में ब्लैकमेल करता था, जिस तरह से शुक्रवार को पकड़ा गया गिरोह ब्लैकमेल करता था। एसीपी का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:संपत्ति में हिस्सा मांग रही प्रेमिका पर चढ़ा दी कार, मर्डर में पति-पत्नी अरेस्ट
अगला लेखऐप पर पढ़ें