Hindi Newsएनसीआर न्यूज़greater faridabad to sainik colony distance will cover in 15 minutes BPTP chowk flyover dpr ready this will be route

ग्रेटर फरीदाबाद टू सैनिक कॉलोनी की दूरी 15 मिनट में होगी पूरी, BPTP चौक फ्लाईओवर की DPR तैयार; ये रहेगा रूट

फरीदाबाद के सेक्टर-12 एस्कॉर्ट कंपनी के पास से बीपीटीपी चौक तक बनने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार कर ली गई है। योजना के तहत रोड पर करीब ढाई किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 03:27 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद के सेक्टर-12 एस्कॉर्ट कंपनी के पास से बीपीटीपी चौक तक बनने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार कर ली गई है। योजना के तहत रोड पर करीब ढाई किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। अगले सप्ताह इसे मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा।

ईस्ट-वेस्ट परियोजना के तहत सैनिक कॉलोनी से बीपीटीपी चौक तक बनने बनाना यह रूट कुल 9 किलोमीटर एलिवेटेड का होगा। इसके निर्माण से सैनिक कॉलोनी से ग्रेटर फरीदाबाद की दूरी 15 मिनट में सिमट जाएगी। इससे 50 हजार वाहनों को रफ्तार मिलेगी। स्मार्ट सिटी में सैनिक कॉलोनी से ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ने के लिए अभी कनेक्टिविटी का काफी अभाव है। दोनों क्षेत्रों को आपस में जोड़ने के लिए अभी कोई सीधी सड़क नहीं है। इस कारण वाहन चालकों को ग्रेटर फरीदाबाद पहुंचने के लिए कई जगहों के चक्कर काटकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। इस दौरान उन्हें लंबे जाम से भी जूझना पड़ता है। जिससे मिनटों का समय करीब आधे घंटे में तय होता है। इसे लेकर पिछले दिनों एफएमडीए ने ईस्ट-वेस्ट परियोजना के तहत सेक्टर-12 से बीपीटीपी चौक तक एलिवेटेड फ्लाईओवर की योजना तैयार की है।

ये भी पढ़ें:NCR में खुलेंगे रोजगार के नए द्वार, 345 एकड़ में औद्योगिक शहर बसाएगा यूपीसीडा

ये रहेगा पूरा रूट

ईस्ट-वेस्ट परियोजना के तहत सैनिक कॉलोनी से दो कनेक्टिड फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। एक फ्लाईओवर सैनिक कॉलोनी से ईएसआईसी चौक तक बनेगा। इसकी लंबाई 1.6 किलोमीटर होगी। दूसरा फ्लाईओवर सैनिक कॉलोनी से प्याली चौक, हार्डवेयर चौक से बाटा चौक तक बनेगा। दिल्ली की तरफ जाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजरौंदा चौक स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास अंडरपास बनाया जाएगा।

आठ फ्लाईओवर बनेंगे

ईस्ट-वेस्ट परियोजना के तहत आठ जगहों पर फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जाने प्रस्तावित है। इनमें बड़खल गांव के ऊपर से एक फ्लाईओवर निकाला जाएगा। दूसरा फ्लाईओवर सैनिक कॉलोनी मोड़ पर गुरुग्राम रोड से उतरते बड़खल रोड तक बनाया जाएगा। तीसरा फ्लाईओवर बड़खल गांव में पार करते हुए झील के साथ बनाया जाएगा। चौथा फ्लाईओवर अनखीर चौक पर होगा।

रमेश बागड़ी, मुख्य अभियंता, एफएमडीए ने कहा, ''सेक्टर-12 से बीपीटीपी चौक तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की डीपीआर तैयार हो गई है। इसे मंजूरी के लिए अगले सप्ताह सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें