Water Crisis in Faridabad Residents Suffer from Continuous Water Scarcity भगत सिंह कॉलोनी में एक हफ्ते से पेयजल संकट, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsWater Crisis in Faridabad Residents Suffer from Continuous Water Scarcity

भगत सिंह कॉलोनी में एक हफ्ते से पेयजल संकट

फरीदाबाद के सेक्टर-21बी और भगत सिंह कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट है। लोग निजी टैंकरों का सहारा ले रहे हैं। शिकायतों के बावजूद नगर निगम और एफएमडीए के अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 24 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
भगत सिंह कॉलोनी में एक हफ्ते से पेयजल संकट

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-21बी और बल्लभढ़ की भगत सिंह कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट बना हुआ है। शिकायत करने के बावजूद पेयजल किल्लत की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। लोगों को निजी टैंकर मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है। सेक्टर-21बी में एक सप्ताह से पेयजल किल्लत चल रही है। इससे सेक्टर वासी परेशान हैं। सेक्टर वासियों को पानी के लिए रात भर जागकर अपनी नींद खराब करनी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम के जेई को फोन किया गया, लेकिन जेई ने मीटिंग में व्यस्त होने के कारण फोन काट दिया।

सेक्टर-21बी निवासी सुभाष सरीन ने बताया कि यहां पेयजल की समस्या बनी रहती है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से पानी की समस्या गहरा गई है। स्थानीय पार्षद और विधायक भी उनकी समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। लोगों को निजी टैंकर मंगाकर काम चलाना पड़ रहा है। सेक्टर-21बी निवासी रवि चौरसिया ने बताया कि मौजूदा समय में न तो रेनीवेल और न ही यहां आस-पास लगे ट्यूबवेल से पेयजल मिल पा रहा है। पेयजल आने का समय भी निर्धारित नहीं है। कमल बत्रा ने बताया कि विधायक के सामने भी यह समस्या उठाई गई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। सेक्टर वासी नीरू भाटिया ने बताया कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए। भगत सिंह कॉलोनी के निवासियों ने उपायुक्त कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि एफएमडीए (फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथोरिटी) और नगर निगम के अधिकारियों के बीच तालमेल नहीं है। इस वजह से उनकी कॉलोनी की 30 गलियों में पिछले एक सप्ताह से पेयजल किल्लत है। कॉलोनी में कभी-कभार ही पानी आ रहा है। भगत सिंह कॉलोनी निवासी अधिवक्ता आशुतोष आनंद ने बताया कि इस मामले में कॉलोनी के लोग नगर निगम अधिकारियों, पार्षद और विधायक से भी मिले हैं। लेकिन, अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। एफएमडीए और नगर निगम के अधिकारियों के बीच तालमेल न होने के कारण समस्या गहराई है। दोनों विभागों के अधिकारी एक-दूसरे को पेयजल किल्लत के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।