Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादStudents and Staff at J C Bose University Take Voter Oath for Upcoming Elections

200 विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने मतदान की शपथ ली

फरीदाबाद में जेसी बोस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने के लिए मतदान की शपथ ली। उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 19 Sep 2024 04:29 PM
share Share

फरीदाबाद। जेसी बोस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने गुरुवार को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने तथा चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के लिए मतदान की शपथ ली। उन्होंने पांच अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने का भी संकल्प लिया। मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन नोडल अधिकारी (चुनाव गतिविधि) प्रो. वासदेव मल्होत्रा द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय और एनएसएस इकाई के सहयोग से किया गया। इस दौरान 200 से अधिक विद्यार्थियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। मतदाता शपथ कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मनीष वशिष्ठ, के अलावा विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने निर्वाचन साक्षरता के लिए की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है और मतदान के अधिकार के महत्व को समझती है। लोकतंत्र निर्माण की गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह समग्र रूप से समाज और राष्ट्र के लिए आवश्यक है।

राहुल को मिला जिला स्तरीय एनएसएस वॉलंटिसर्य अवार्ड

फरीदाबाद। राजकीय महिला महाविद्यालय में जिला स्तरीय एनएसएस वाॅलंटियर्स अवार्ड चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इसमें में विभिन्न कॉलेजों के आठ एनएसएस स्वयंसेवकों ने जिला स्तरीय अवार्ड के लिए अपने नाम दर्ज कराए जिनमें से तीन स्वयंसेवकों को यह सम्मान प्राप्त हुआ। जिला स्तरीय एनएसएस वाॅलंटियर्स अवार्ड प्रक्रिया में बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल कॉलेज के राहुल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालयकी विशाखा तिवारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि डीएवी शताब्दी कॉलेज के ऋषभ शुक्ला को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी एवं राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनिधि सिंहने एनएसएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक माना और नई गतिविधियों के लिए सुझाव दिए।

विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने ली मतदान की शपथ

फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेड क्रॉस ने विद्यार्थियों और अध्यापकों ने अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान कराने की शपथ ली। कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए विद्यालय के अंग्रेजी प्राध्यापक जितेंद्र कुमार गोगिया ने आने वाले विधान सभा के चुनावों और मतदान के विषय में विस्तार से बताया और सभी को यह शपथ दिलाई। ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर वीना वासुदेव ने कहा कि 18 वर्ष की आयु के युवाओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक भी रहना चाहिए और जो अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा चुके हैं मतदान के लिए तत्पर रहें। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा सहित सभी अध्यापकों ने जागरूक मतदाता बनने का संदेश देते हुए अपने पारिवारिक सदस्यों और मित्रजनों को भी इस अभियान से जुड़ कर मजबूत लोकतंत्र की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें