Health Camp in Faridabad Free Medical Checkup for Residents शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHealth Camp in Faridabad Free Medical Checkup for Residents

शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई

फरीदाबाद के सेक्टर-46 में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 150 लोगों ने अपनी जांच कराई। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने इस कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 13 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई

फरीदाबाद। सेक्टर-46 में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। 150 लोगों अपनी जांच कराई। सेक्टर-46 रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से समाज हित में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को ध्रुविका मेडिकेयर सेंटर एवं एसएसबी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल के सहयोग से सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में हृदय, छाती, सांस, स्त्री रोग, हड्डी और जोड़ रोगों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की। इसमें डॉ. सुरेन्द्र कुमार मीना (संस्थापक, ध्रुविका मेडिकेयर सेंटर), डॉ. अजय बेलिया (कार्डियो), डॉ. रोहित मुखर्जी (श्वास रोग विशेषज्ञ), डॉ. शैलेन्द्र (ऑर्थो), डॉ. नीति (गायनी), डॉ. अनुपमा (फिजियो) शामिल रहे। मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि एक ही स्थान पर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराना प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने आरडब्ल्यूए प्रधान राजसिंह बैंसला और डॉक्टरों की टीम के लिए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। राजीव जेटली ने कहा कि आरडब्लूए और सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए ये स्वास्थ्य शिविर लोगों को समय पर जांच कराने और बीमारियों से बचने में मदद करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।