फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया
फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने भिवानी में आयोजित 38वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-15 और जूनियर वर्ग में कुल 15 पदक जीते। लवप्रीत ने स्वर्ण, शिवम रावत ने कांस्य पदक...

फरीदाबाद। भिवानी में शनिवार को संपन्न हुई 38वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्मार्ट सिटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गौरव बढ़ाया है। अंडर-15 आयुवर्ग के जूनियर एवं सीनियर वर्ग में 15 पदक जीतने में सफलता हासिल की है। जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह गुलिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। अंडर-15 आयुवर्ग के कंपाउंड इवेंट की एकल स्पर्धा में फरीदाबाद के लवप्रीत ने स्वर्ण व शिवम रावत ने कांस्य पदक हासिल किया है। लवप्रीत, शिवम रावत, हरीश व कुनाल की जोड़ी ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। वही शिवम रावत सबसे अधिक 687 अंक प्राप्त करके पहली रैंकिंग व 675 अंकों के साथ लवप्रीत ने तीसरी रैंकिंग हासिल की है। जूनियर वर्ग में स्मार्ट सिटी के मोहित भाटी ने एकल प्रतिस्पर्धा में रजत और पलवल के इशांत ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। रैंकिंग श्रेणी में मोहित डागर ने 685 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं टीम इवेंट में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यश दहिया, मोहित भाटी, मोहित डागर व लवप्रीत की जोड़ी ने रजत पदक जीतकर गौरव बढ़ाया। सीनियर वर्ग के टीम इवेंट में रोहित डागर, करना शर्मा, मोहित भाटी व तरुण दीक्षित की जोड़ी 2081 अंक अर्जित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एकल प्रतिस्पर्धा में रोहित डागर ने रजत और तरुण ने कांस्य पदक जीता। रैंकिंग में तरुण ने 696, रोहित डागर ने 694 अंक प्राप्त किए। जूनियर वर्ग के रिकर्व राउंड इवेंट में सक्षम अहलावत ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं सीनियर वर्ग की एकल सक्षम अहलावत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया है। टीम में सक्षम अहलावत, सागर शर्मा, उमंग गोयल व विक्की हुड्डा शामिल रहे। कंपाउंड इवेंट के सबजूनियर वर्ग के टीम इवेंट में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम में शिवम रावत, लवप्रीत व मोहित डागर शामिल थे। वहीं रैंकिंग टूर्नामेंट लवप्रीत ने रजत व मोहित डागर ने कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा मोहित डागर ने एकल प्रतिस्पर्धा में भी कांस्य पदक अपने नाम किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।