Hindi Newsएनसीआर न्यूज़fact check of viral videos claiming delhi earthquake

Fact Check: दिल्ली में भूकंप के बाद डराने वाले 2 वीडियो खूब वायरल, क्या निकला सच

दिल्ली में सोमवार सुबह आए भूकंप के तेज झटकों ने पूरे एनसीआर को डरा दिया। धौला कुआं के पास केंद्र वाले इस भूकंप को गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक में महसूस किया गया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
Fact Check: दिल्ली में भूकंप के बाद डराने वाले 2 वीडियो खूब वायरल, क्या निकला सच

दिल्ली में सोमवार सुबह आए भूकंप के तेज झटकों ने पूरे एनसीआर को डरा दिया। धौला कुआं के पास केंद्र वाले इस भूकंप को गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक में महसूस किया गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने घरों के हिलते हुए पंखे, झूमर आदि के वीडियो शेयर करके बताया कि झटके कितने तेज थे। इस दौरान कई सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किए गए। एक वीडियो तो खूब वायरल हो रहा है जिसमें भूकंप का तेज झटका और इसके साथ 'विस्फोट' जैसी आवाज सुनाई देती है। इसे दिल्ली भूकंप का वीडियो बताकर वायरल किया जा रहा था, लेकिन फैक्ट चेक में यह पाकिस्तान का निकला। वहीं, एक अन्य वीडियो जो दिल्ली का बताया जा रहा है वह जापान का है।

पहले वीडियो में क्या किया जा रहा था दावा, वीडियो में क्या है

एक्स पर 14 सेकेंड का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। रात का सीन है, एक घर का गेट और बाहर सड़क का सीन इसमें दिख रहा है। कुछ सेकेंड की शांति के बाद अचानक सबकुछ तेजी से हिलता है और साथ में धमाके जैसी आवाज होती है। कई लोग इसे दिल्ली भूकंप का वीडियो बताकर वायरल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली के इस भूकंप ने तो सब कुछ हिला दिया।'

क्या निकला सच

सच पता लगाने के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम को 'गूगल रिवर्स इमेज' सर्च किया। सर्च करते हुए हम मोहम्मद अब्दुल्ला हाशमी नाम के एक एक्स यूजर के अकाउंट तक पहुंचे, जिसने एक दिन पहले ही इस वीडियो को पोस्ट किया था। उसने इस्लामाबाद में भूकंप का वीडियो बताकर साझा किया था। वीडियो को ध्यान से देखने पर इसमें समय और तारीख भी दिखी। वीडियो पर 15 फरवरी 2025 की तारीख है और समय रात के 10:18 का है। इन दोनों ही बातों से साबित हो जाता है कि यह वीडियो दिल्ली में भूकंप का नहीं है।

दिल्ली में आए भूकंप से 5 घंटे पहले ही इस वीडियो को एक्स पर अपलोड किया गया था।

क्या 15 फरवरी की रात पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भूकंप आया था, यह पता करने के लिए हमने 'islamabad earthquake' कीवर्ड सर्च किया तो पता चला कि 15 फरवरी की रात इस्लामाबाद में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था।

बाथ टब वाला वीडियो भी दिल्ली का नहीं

दिल्ली में भूकंप के तुरंत बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जाने लगा, जिसमें एक बाथ टब से पानी बहुत तेजी से उछलता दिख रहा है। ऊंची इमारत के इस वीडियो में भी रात का दृश्य दिख रहा है। बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर यकीन करते हुए शेयर करना शुरू कर दिया। वह एक दूसरे को बताने लगे कि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का झटका कितना तेज था।

हमने इस वीडियो के कीफ्रेम को भी गूगल लेंस से चेक किया तो चौंकाने वाला सच सामने आया। पता चला कि इस वीडियो को सबसे पहले 16 फरवरी 2021 को यूट्यूब पर @jukinmedia नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था। इसके कैप्शन में बताया गया है कि जापा में भूकंप की वजह से बाथटब से पानी इस तरह उछला। इस वीडियो से भी साफ है कि यह दिल्ली का नहीं है।

4 साल पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया था यह वीडियो, साफ है कि यह दिल्ली का नहीं।
अगला लेखऐप पर पढ़ें