Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Exit Poll Delhi Todays Chanakya Axis My India BJP AAP Congress Seat Who Winning Election

दिल्ली: आ गए दो और Exit Polls, टुडेज चाणक्य और एक्सिस माय इंडिया में किसकी हो रही जीत?

  • Delhi Election Exit Poll: टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 19 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 51 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, अन्य के खाते में शून्य से लेकर तीन सीटें तक जा सकती हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली: आ गए दो और Exit Polls, टुडेज चाणक्य और एक्सिस माय इंडिया में किसकी हो रही जीत?

Delhi Election Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आठ फरवरी को होगा। उससे पहले तमाम एग्जिट पोल्स पर बीजेपी की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया है। अब टुडेज चाणक्य और एक्सिस माय इंडिया एजेंसी का भी एग्जिट पोल सामने आया गया है। दोनों पोल्स में भी बंपर सीटों के साथ बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 19 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 51 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, अन्य के खाते में शून्य से लेकर तीन सीटें तक जा सकती हैं।

इसके अलावा, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की बात करें तो उसमें भी बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। पोल के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को 45-55 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 15-25 सीटों पर ही सिमट सकती है। कांग्रेस और अन्य को शून्य से एक सीट का अनुमान जताया गया है।

टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में वोट फीसदी के बारे में भी बताया है। दिल्ली में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। वहीं, दस फीसदी अन्य के खाते में जा सकते हैं। वहीं, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को दिल्ली में 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी को 42 फीसदी, कांग्रेस को सात और अन्य को तीन फीसदी वोट मिल सकते हैं।

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

बीजेपी+ - 45-55

आप - 15-25

कांग्रेस- 0-1

टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल

आप 19 ± 6 Seats

बीजेपी+ 51 ± 6 Seats

अन्य 0 ± 3 Seats

एक्सिस के सर्वे में यह भी पूछा गया कि दिल्ली का सीएम कौन होना चाहिए तो इसपर अरविंद केजरीवाल ने बाजी मारी। सबसे ज्यादा 33 फीसदी वोट केजरीवाल को मिले, जबकि आतिशी को तीन फीसदी और बीजेपी से कोई भी कैंडिडेट को 12 फीसदी वोट मिले हैं। इसके अलावा, परवेश वर्मा को 13 फीसदी लोग दिल्ली के सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, मनोज तिवारी को 12 फीसदी वोट मिले।

ये भी पढ़ें:अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे केजरीवाल? 20,000 वोटों से हराएंगे प्रवेश वर्मा
ये भी पढ़ें:Exit Polls पर विश्वास नहीं, सरकार बनने के अनुमान पर BJP ने किसे दिया क्रेडिट

मालूम हो कि बीजेपी दिल्ली में लंबे समय से सत्ता से दूर है। पिछले तीन बार से आम आदमी पार्टी सरकार बना रही है। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली थीं और अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बने थे, जबकि बीजेपी को सिर्फ आठ सीटें ही आई थीं। आम आदमी पार्टी को 53.57 फीसदी तो बीजेपी को 38.51 फीसदी वोट मिले थे। वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में आप ने बंपर जीत हासिल करते हुए 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी को सिर्फ तीन सीटों पर ही जीत मिल सकी थी।

क्या कहते हैं अन्य एग्जिट पोल्स?

दिल्ली में बुधवार को वोटिंग खत्म होने के बाद ही ज्यादातर एग्जिट पोल्स सामने आ गए थे। चाणक्य स्ट्रैटेजीस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 39-44, आप को 25-28 सीटें मिलने का अनुमान है। मैटराइज ने बीजेपी को 35-40, आप को 32-37 सीटें दी हैं। इसके अलावा, जेवीसी ने बीजेपी को 39-45, आप को 22-31 सीटें दी हैं। पी मार्क्यू एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 39-49, आप को 21-31 सीटें दी गई हैं। पीपुल्स इनसाइट नामक एग्जिट पोल में भी बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया गया है। भाजपा को दिल्ली में 40-44, आप को 25-29 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें