Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीElvish Yadav Asked Bigg Boss 18 Winner Karan veer Mehra How Media Know That You Are In Top 2 Said Advance Me Chala Gaya

मीडिया को कैसे पता कि टॉप 2 में हो? एल्विश के सवाल पर करण वीर मेहरा बोले शायद वो एडवांस…

  • बिग बॉस के विनर बनते ही करण, एल्विश यादव के पॉडकास्ट का हिस्सा बनें। इस दौरान एल्विश ने करण कई ऐसे सवाल पूछे जो उनके विनर बनने को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है। विनर फिक्स के सवाल ने तो करण की बोलती ही बंद कर दी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
मीडिया को कैसे पता कि टॉप 2 में हो? एल्विश के सवाल पर करण वीर मेहरा बोले शायद वो एडवांस…

बिग बॉस 18 के विनर की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीता है। शो जीतने के बाद करण वीर मेहरा लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। क्योंकि, लोगों को ये बात हजम ही नहीं हो रही है कि रजत दलाल और विवियन डेसेना की जगह करण कैसे विनर बन गए। वहीं, अब बिग बॉस के विनर बनते ही करण, एल्विश यादव के पॉडकास्ट का हिस्सा बनें। इस दौरान एल्विश ने करण कई ऐसे सवाल पूछे जो उनके विनर बनने को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है। विनर फिक्स के सवाल ने तो करण की बोलती ही बंद कर दी।

एल्विश ने किया करण को रोस्ट

एल्विश यादव के पॉडकास्ट का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में करण वीर मेहरा के बिग बॉस 18 के विनर बनने को लेकर एल्विश यादव ने सवाल किए वो भी सबूत के साथ। एल्विश ने करण से कहा, 'याद है जब मीडिया वाले आए थे बिग बॉस के घर में एक लेडी आई थी।' ये सुनते ही करण समझ जाते हैं, तो वो एल्विश से हाथ मिलाते हुए कहते हैं, 'भाई बस इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए। बेशर्म होना है मुझे।' इस पर एल्विश कहते हैं कि अब उम्र निकल गई है।'

मीडिया को कैसे पता टॉप 2 की बात

एल्विश कहते हैं, 'मेरे को एक बात पूछनी है कि मीडिया से एक लेडी आई थी। उसने कहा था कि करण वीर आप टॉप 2 में तो उसे कैसे पता कि आप टॉप 2 में हैं? क्या सोचकर उसने ये बोला कि आप टॉप 2 में हैं। वहां पर बैठे सभी लोग भी चौंक गए थे कि अरे टॉप 2, जबकि वहां पर 6 कंटेस्टेंट थे उस वक्त।' इस पर करण ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से वो एडवांस चल गया होगा।' इस पर एल्विश ने कहा कि इसके कहते हैं पेड मीडिया, भाई ने एक्सेप्ट कर लिया।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से वोट आए? एल्विश के सवाल पर बोले BB विनर करणवीर- तुम इन्क्वारी बिठाओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें