दिल्ली पुलिस ने फिर भेजा AAP विधायक को नोटिस; फर्जी आधार वाले बांग्लादेशियों से जुड़ा क्या है मामला
इससे पहले महेंद्र गोयल ने इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया था। उन्होंने कहा, यह सब राजनीति से प्रेरित है। मुझे लगता है कि इसमें हमारे स्थानीय उम्मीदवारों का कुछ हाथ है
दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े फर्जी आधारकार्ड मामले में एक बार फिर आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल को नोटिस भेजा है। इससे पहले कल भी दिल्ली पुलिस ने उन्हें एक नोटिस भेजा था लेकिन बाद में महेंद्र गोयाल ने कहा था कि उन्हें इस बारे में दिल्ली पुलिस का कोई नोटिस नहीं मिला। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर उन्हें नोटिस भेजा है। पुलिस ने महेंद्र गोयल से जांच में शामिल होने के लिए कहा है।
शनिवार को महेंद्र गोयल ने कहा था कि मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। मुझे पता चला है कि शाम करीब 5 बजे दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी मुझे नोटिस देने मेरे घर आए थे। उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेशियों के लिए (आधार) कार्ड बनाने का मामला है। जबकि मेरी तरफ से आज तक ऐसा कुछ नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा, यह केवल राजनीति से प्रेरित है। हम न तो कोई गलत काम करते हैं और न ही किसी गलत काम के पक्ष में हैं। यह सब राजनीति से प्रेरित है।' और मुझे लगता है कि इसमें हमारे स्थानीय उम्मीदवारों का कुछ हाथ है।
बीजेपी ने क्या कहा था?
उधर बीजेपी ने के AAP विधायकों द्वारा बंगलादेशी घुसपैठियों को वोटर बनाने के उद्देश्य से उनके आधार कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म और हस्ताक्षर के सबूत साझा करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता के लिए विदेशों से धन, संसाधन औ समर्थन जुटाने के बाद अब विदेशी मतदाताओं को लाने का दुस्साहसिक षड्यंत्र रचा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी नेकहा कि दिल्ली में दारू, हवाला, स्वास्थ्य का घोटाला, माफियाओं से बातचीत के बाद अब आम आदमी पार्टी की एक नई और खतरनाक फितरत उभरकर सामने आ रही है। फर्जी वोटों की जांच के मामले में यह बात सामने आई है कि बंगलादेशी घुसपैठियों को फर्जी आधार कार्ड बनाकर मतदाता बनाने का जो अभियान और षड्यंत्र चल रहा था उसमें आम आदमी पार्टी के दो विधायकों के हस्ताक्षर और मोहर के प्रमाण उपलब्ध हुए हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी के एक विधायक महेंद्र गोयल और दूसरे विधायक जय भगवान के स्टाम्प और हस्ताक्षर प्राप्त हुए हैं।