Hindi Newsएनसीआर न्यूज़DPR of flyover on Gurugram Vikas Marg at Ambedkar Chowk is ready, many sectors and colonies will get benefit

गुरुग्राम के विकास मार्ग पर फ्लाईओवर की DPR तैयार, इन सेक्टरों-कॉलोनियोंं को लाभ

गुरुग्रामवासियों के लिए एक अच्छी है। गुरुग्राम में विकास मार्ग पर 52 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार हो गई है। यह डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे अंबेडकर चौक को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम के विकास मार्ग पर फ्लाईओवर की DPR तैयार, इन सेक्टरों-कॉलोनियोंं को लाभ

गुरुग्रामवासियों के लिए एक अच्छी और बड़ी राहत भरी खबर है। गुरुग्राम में अंबेडकर चौक (सेक्टर-45, 46, 51 और 52 चौराहे) को जाम से निजात दिलवाने के लिए विकास मार्ग पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार हो गई है। इसके निर्माण पर करीब 52 करोड़ का खर्च आएगा और यह डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पिछले साल 13 जुलाई को इस चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने रखा था। मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद 24 अक्टूबर को एकॉम को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब इस सलाहकार कंपनी ने 52 करोड़ की डीपीआर तैयार करके जीएमडीए के सुपुर्द कर दी है। जीएमडीए की योजना इस फ्लाईओवर के निर्माण का टेंडर 31 मई तक लगाने की योजना है। 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली जीएमडीए की बैठक में इस योजना को रखा जाएगा।

इन क्षेत्रों को लाभ होगा : करीब 400 मीटर लंबाई का यह फ्लाईओवर विकास मार्ग पर बनाया जाएगा। ये फ्लाईओवर दो-दो लेन का होगा। गुरुग्राम-सोहना रोड की तरफ बन रहे इस फ्लाईओवर के बनने के बाद दावा किया जा रहा है कि इससे इस चौराहे पर ट्रैफिक जाम खत्म हो जाएगा। इसके बनने के बाद सेक्टर-45, 46, 51 और 52 के अलावा सेक्टर-44, 47, आरडी सिटी, ग्रीनवुड सिटी, मेफिल्ड गार्डन, इंदिरा कॉलोनी, आर्किड आईलेंड के अलावा गांव झाड़सा, समसपुर, वजीराबाद, कन्हेई, सुशांत लोक दो और तीन के निवासियों को फायदा पहुंचेगा। टेंडर आवंटन करने के डेढ़ साल के अंदर इस फ्लाईओवर को तैयार कर दिया जाएगा। निर्माण पूरा होने से जाम से राहत मिल जाएगी।

दादी सती चौक पर फ्लाईओवर की योजना

जीएमडीए का दादी सती चौक पर भी फ्लाईओवर बनाने की योजना है। इस फ्लाईओवर को द्वारका एक्सप्रेसवे से मानेसर की तरफ बनाया जाएगा। जीएमडीए की योजना है कि इस फ्लाईओवर को तीन-तीन लेन का बनाया जाए, क्योंकि इस क्षेत्र में यातायात बढ़ गया है। इस फ्लाईओवर की डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी एकॉम को सौंपी हुई है। 30 अप्रैल तक इसकी डीपीआर तैयार हो जाएगी। इसके बाद टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

सड़क का काम जून तक पूरा होगा

द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर मानेसर तक जा रही मुख्य सड़क जून माह तक तैयार हो जाएगी। इस सड़क का निर्माण करीब 50 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। मौके पर 20 प्रतिशत काम किया जा चुका है। जीएमडीए की योजना करीब 5.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर मुख्य सड़क का दोबारा निर्माण करने के साथ सर्विस रोड, साइकिल ट्रैक, फुटपाथ और बरसाती नाला तैयार करने की है। अभी मुख्य सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

अरुण धनखड़, चीफ इंजीनियर, जीएमडीए, ''अंबेडकर चौक फ्लाईओवर की डीपीआर बन गई है। अगले महीने टेंडर लगाए जाएंगे। द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर मानेसर तक जा रही सड़क को जून तक तैयार कर दिया जाएगा। सर्विस रोड, फुटपाथ, बरसाती नाला भी बनेगा।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें