Hindi Newsएनसीआर न्यूज़A Delhi woman was duped of Rs 18 lakh through a dating app, a CA student from Jalandhar arrested

डेटिंग ऐप के जरिए दिल्ली की महिला से ऐसे ठगे 18 लाख रुपये, जालंधर से CA का छात्र अरेस्ट

  • दिल्ली की महिला से 18 लाख रुपये लूटने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 27 साल के सीए के स्टूडेंट ने महिला के साथ डेटिंग ऐप के जरिए ठगी की थी।

Ratan Gupta भाषा, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की महिला से 18 लाख रुपये लूटने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 27 साल के सीए के स्टूडेंट ने महिला के साथ डेटिंग ऐप के जरिए ठगी की। अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने धरपकड़ शुरू की और उसे पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया।

आरोपी युवक लोगों को डेटिंग ऐप के जरिए उच्च रिटर्न देने का वादा करता था और उन्हें लूट का शिकार बनाता था। द्वारका के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान नीलेश जिंदल के रूप में हुई है, जिसने विश्वास जीतने के बाद व्यक्तियों से बड़ी रकम ठगी है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार जिंदल ने खुद को फंड मैनेजर के रूप में पेश करके युवा पेशेवरों और छात्रों को निशाना बनाया था। इस तरह वह लोगों को फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश करने के लिए राजी किया करता था। पीड़ित महिला को उसने डेटिंग ऐप के जरिए इस झांसे में फंसाया और लूट को अंजाम दिया। उसने महिला से कुल 18 लाख रुपये ठग लिए थे।

पीड़ित महिला ने पिछले साल 18 दिसंबर को द्वारका के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज की। बाद में पता चला कि युवक सीए का छात्र है और डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को फसाकर लूटता था। पुलिस ने पंजाब के जालंधर से उसे गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों और नक्सलियों में हुई मुठमेड़, 12 नक्सली मारे गए
ये भी पढ़ें:परीक्षा पास नहीं हुई तो बन गया फर्जी CBI अफसर, दोस्तों के सामने ऐसे खुली पोल
अगला लेखऐप पर पढ़ें