Hindi Newsएनसीआर न्यूज़vasant vihar chinmaya vidyalaya cctv footage show how sixth class student prince died in delhi

6 सेकेंड तक गला दबाया, नीचे गिरते ही... दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में 12 साल के छात्र की मौत के CCTV में क्या दिखा

दिल्ली के वसंत विहार के एक निजी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने वाले 12 साल के छात्र प्रिंस की मौत हो गई। छात्र की मौत के दो दिन बाद मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सFri, 6 Dec 2024 07:48 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के वसंत विहार के एक निजी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने वाले 12 साल के छात्र प्रिंस की मौत हो गई। छात्र की मौत के दो दिन बाद मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें कथित तौर पर देखा जा सकता है आरोपी छात्र ने लगभग छह सेकंड तक प्रिंस का गला दबाए रखा, जिसके बाद पीड़ित जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

क्लासमेट है आरोपी

कंधा टकराने को लेकर आरोपी और प्रिंस के बीच बहस हुई थी। जिसके बाद हुई मारपीट में उसकी जान चली गई। छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद उसके माता-पिता ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चिन्मय विद्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि दूसरा छात्र, जो मृतक का क्लासमेट और 12 साल का है, को अगले दिन पकड़ लिया गया। उसपर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।

6 सेकेंड तक गला दबाया

सीसीटीवी फुटेज की जानकारी देते हुए मामले की जांच कर रहे एक जांचकर्ता ने बताया कि प्रिंस और दूसरे छात्र के बीच करीब दो मिनट तक झगड़ा चलता रहा। जांचकर्ता ने बताया, 'सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों छात्र ब्लैकबोर्ड के पास एक-दूसरे की पिटाई कर रहे हैं। इसके बाद दूसरे लड़के ने छह सेकंड तक प्रिंस का गला दबाया। जिसके तुरंत बाद प्रिंस जमीन पर गिर गया। इस दौरान वहां कोई शिक्षक दिखाई नहीं दिया।'

लड़ाई रोकने को ऐक्शन लिया

चिन्मय विद्यालय की प्रिंसिपल अर्चना सोनी ने मंगलवार को कहा कि लड़ाई शुरू होने के तुरंत बाद, स्कूल के अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया था। उन्होंने कहा, 'हमने लड़ाई को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की और छात्र (प्रिंस) पर किसी तरह की चोट के स्पष्ट निशान नहीं थे।' जांचकर्ता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में लड़ाई दिख रही है, साथ ही पुलिस के पास घटना से संबंधित लगभग 15 मिनट की क्लिप है, जो घटनाओं के क्रम को स्पष्ट करती हैं, जिसे देखने के बाद दूसरे छात्र को हिरासत में लिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें