Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi shahdara double murder 16 year old boy was the mastermind he had hired a shooter

दिल्ली में डबल मर्डर का मास्टरमाइंड 16 साल का लड़का, हायर किया था शूटर; CCTV में कैद वारदात

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में दिवाली के दिन हुए चाचा-भतीजे के डबल मर्डर का मास्टरमाइंड 16 साल का एक लड़का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए एक शूटर हायर किया था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 11:11 AM
share Share

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में दिवाली के दिन हुए चाचा-भतीजे के डबल मर्डर का मास्टरमाइंड 16 साल का एक लड़का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए एक शूटर हायर किया था। उसने करीब 17 दिन पहले ही इस हत्या की योजना बना ली थी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ गया है।

सीसीटीवी वीडियो में मृतक आकाश शर्मा उर्फ ​​छोटू (40), अपने भतीजे ऋषभ शर्मा (16) और बेटे कृष शर्मा (10) अपने घर के बाहर पतली सी सड़क पर पटाखे फोड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर आता है और आकाश शर्मा के पैर छूता है, जबकि दूसरा वहीं खड़ा रहता है। कुछ सेकेंड बाद, दूसरा व्यक्ति आकाश पर करीब पांच राउंड गोलियां चलाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है और उनका बेटा घायल हो जाता है। जब आकाश का भतीजा हमलावरों के पीछे भागा, तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी।

ये भी पढ़ें:मिठाई लेकर आया,फिर पैर छूकर बरसा दीं गोलियां; दिल्ली में डबल मर्डर की पूरी कहानी

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में आकाश और उसके भतीजे ऋषभ की मौत हो गई, जबकि कृष गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आपसी दुश्मनी का मामला लगता है

आकाश के भाई और मां ने मीडिया कहा कि वह एक हमलावर को जानते हैं और उनके बीच कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एएनआई से बात करते हुए आकाश के भाई और मृतक ऋषभ के पिता योगेश ने बताया, “घटना गुरुवार शाम 7.30-8.00 बजे के आसपास हुई। दो लोग आए थे, जिनमें मेरा भतीजा जो स्कूटी पर सवार था और एक अज्ञात व्यक्ति पैदल था। मेरे भाई और बेटे की हत्या उस अज्ञात व्यक्ति ने कर दी। कुछ समय पहले मेरे भाई का किसी से पैसों को लेकर विवाद हुआ था।”कक

दिल्ली पुलिस डबल मर्डर के इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 17 दिन पहले ही हत्या की योजना बना ली थी। पुलिस जांच के अनुसार, मृतक और आरोपी के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें