Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police high alert for railways and delhi metro after kanpur incident

रेल पलटाने की साजिश पर दिल्ली पुलिस का हाई अलर्ट, मेट्रो को भी किया सतर्क

  • दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की संदिग्ध कोशिश के बाद रेलवे कर्मचारियों को 'हाई अलर्ट' पर रहने को कहा है। दिल्ली मेट्रो को भी सतर्क किया गया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाWed, 11 Sep 2024 12:03 PM
share Share

दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की संदिग्ध कोशिश के बाद रेलवे कर्मचारियों को 'हाई अलर्ट' पर रहने को कहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक सतर्क लोको पायलट की वजह से सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, क्योंकि भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद आधी दूरी पर पहुंच गई थी।

घटनास्थल पर पेट्रोल की बोतल और माचिस भी मिली है, जिससे तोड़फोड़ की आशंका है। कानपुर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को भी सतर्क रहने और जांच बढ़ाने को कहा है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'कानपुर की घटना के बाद रेलवे इकाई के पूरे स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है।' अधिकारी ने बताया कि पैदल और मोटरसाइकिल गश्त बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा, 'श्वान दस्ते और बम निरोधक दलों की मदद से रेलवे पटरियों पर नियमित रूप से तोड़फोड़ विरोधी जांच की जा रही है।' अधिकारी ने कहा, 'हमने आसपास के कई इलाकों के रेलवे कर्मचारियों को भी रेलवे स्टेशन और रेलवे पटरियों के आसपास कड़ी निगरानी रखने को कहा है।' रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और अन्य हितधारकों के साथ एक संयुक्त गश्ती दल गठित किया गया है।

कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की संदिग्ध कोशिश के बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए एक परिवार के तीन सदस्यों सहित दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच कई एजेंसियों कर रही हैं जिनमें राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और उत्तर प्रदेश पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस)भी शामिल है। अधिकारियों को संदेह है कि इस मामले का आतंकवादियों से संबंध हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें