Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ozone level exceeds standards causing scorching heat govt tell ngt in report

दिल्लीवालों को इस साल क्यों झेलनी पड़ी भीषण गर्मी? सरकार ने NGT में बताई यह वजह

दिल्लीवालों का इस साल गर्मी में बुरा हाल हुआ। राजधानी के लोगों ने झुलसाने वाली भीषण गर्मी का सामना किया। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एनजीटी को इसकी वजह बताई है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। प्रभात कुमारTue, 10 Sep 2024 01:35 AM
share Share

गर्मियों में दिल्ली के कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के साथ ही ओजोन सांद्रता का स्तर मानक से काफी अधिक हो रहा है। इसमें बढ़ोतरी इंसानों के साथ ही पेड़-पौधों के लिए भी नुकसानदायक है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में पेश रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में पिछले वर्ष अप्रैल और मई महीने में सुबह 11 बजे से शाम छह तक ओजोन सांद्रता तय मानक 100 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से काफी अधिक रहा है। ओजोन सांद्रता का मतलब है कि हवा में ओजोन कितनी मात्रा में घुली हुई है।

दूसरी तरफ, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्राकृतिक यानी पराली और बायोमास जलाना, बायोजेनिक उत्सर्जन के अलावा मानवजनित स्रोत जैसे उद्योग और परिवहन, वायुमंडल में ओजोन को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। आयोग के अनुसार, सतह पर ओजोन एक द्वितीयक वायु प्रदूषक के रूप में कार्य करता है। प्रदूषण से जुड़े एक मामले में एनजीटी में दोनों एजेंसियों ने यह रिपोर्ट पेश की गई है।

कहां कितने दिन अधिक रहा ओजोन का स्तर

डीपीसीसी के मुताबिक, अप्रैल 2023 और मई 2023 में ओजोन सांद्रता आठ घंटे से अधिक रहा। करणी सिंह शूटिंग रेंज, जवाहरलाल स्टेडियम, ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नेहरू नगर में उच्च ओजोन स्तर रहा, जो आठ घंटे के लिए 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों से अधिक था।

स्थान    अप्रैल    मई

मुंडका 11 दिन 12 दिन

नेहरू नगर 30 दिन 26 दिन

श्री अरबिंदो मार्ग 19 दिन 19 दिन

अलीपुर 16 दिन 13 दिन

करणी शूटिंग रेंज 16 दिन 16 दिन

मंदिर मार्ग 15 दिन 10 दिन

पटपड़गंज 26 दिन 19 दिन

आर.के. पुरम 03 दिन 17 दिन

डीपीसीसी के मुताबिक, अप्रैल 2023 और मई 2023 में ओजोन सांद्रता आठ घंटे से अधिक रहा। करणी सिंह शूटिंग रेंज, जवाहरलाल स्टेडियम, ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नेहरू नगर में उच्च ओजोन स्तर रहा, जो आठ घंटे के लिए 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानकों से अधिक था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें