Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi ncr today aqi slightly improved air whole week update

दिल्ली की हवा में हल्का सुधार, लेकिन अब भी जहर से कम नहीं; AQI पर एक खुशखबरी

  • Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा में हल्का सुधार हुआ है। हालांकि, हवा अब भी जहरीली बनी हुई है। बुधवार के मुकाबले दिल्ली का एक्यूआई काफी नीचे आया। बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 424 था जो गुरुवार को 379 पर आ गया।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 09:34 AM
share Share

ग्रैप-4 लागू होने के बाद गुरुवार को दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार देखने को मिला। हालांकि, दिल्ली की हवा अब भी जहरीली बनी हुई है। इस मामले की जानकारी देते हुए सीपीसीबी ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 379 पर रहा जो बुधवार से बेहतर है। बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 424 दर्ज किया गया था, जो अब घटकर 379 पर आ गया है। दिल्ली के एक्यूआई को लेकर एक बड़ी संभावना बन रही है, जिसमें माना जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिरी तक हवा में काफी सुधार हो जाएगा।

हवा में सुधार की क्या वजह

बीते दिनों दिल्ली की हवा लगभग जहरीली हो जाने के बाद प्रशासन ने ग्रैप-4 लागू कर दिया। ग्रैप-4 लागू होने के बाद ऐसी कई चीजों पर पाबंदी लगा दी गई, जिससे प्रदूषण बढ़ने की संभावना होती है। इस दौरान स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑफिस जाने वालों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर दिया गया है। इसके अलावा ऐसी कई चीजों पर पाबंदी लग जाने के कारण दिल्ली की हवा में हल्का सुधार हुआ और औसत एक्यूआई घटकर 379 पर आ गया। आने वाले दिनों में इसमें और सुधार देखने को मिल सकता है।

ग्रैप के नियमों में बदलाव

बुधवार को ग्रैप में संशोधन किया और उसके तीसरे और चौथे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर के जिलों में स्कूलों को बंद रखना अनिवार्य कर दिया। पहले इसको लागू करने का फैसला राज्य सरकारों के विवेक पर छोड़ दिया जाता था।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और उसके आसपास के क्षेत्रों में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप में संशोधन किया और उसके तीसरे और चौथे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर के जिलों, गुरूग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में स्कूलों को बंद रखना अनिवार्य कर दिया। ग्रैप के तीसरे चरण के तहत निर्देश के अनुसार, अब राज्य सरकारों को दिल्ली और एनसीआर जिलों में सरकारी ऑफिस और नगर निकायों के समय अलग-अलग निर्धारित करने होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें