दिन में भी ठिठुरने को रहें तैयार, दिल्ली-NCR में कल और परसो बारिश बढ़ाएगी ठंड; घना कोहरा करेगा परेशान
Delhi Weather: गलनभरी हवाओं के चलते राजधानी दिल्ली में दिन के समय भी लोगों को ठिठुरन का अहसास होगा। मौसम विभाग विभाग का अनुमान है कि हल्की बूंदाबांदी और बादल से तापमान में और गिरावट होगी।
गलनभरी हवाओं के चलते राजधानी दिल्ली में दिन के समय भी लोगों को ठिठुरन का अहसास होगा। मौसम विभाग विभाग का अनुमान है कि हल्की बूंदाबांदी और बादल से तापमान में और गिरावट होगी। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार तड़के घना कोहरा छाया रहा। खासतौर पर पालम मौसम केंद्र में सुबह साढ़े चार बजे बेहद घने कोहरे के चलते दृश्यता का स्तर शून्य मीटर तक पहुंच गया। सफदरजंग मौसम केन्द्र में भी कोहरे के चलते दृश्यता का स्तर 50 मीटर तक गिर गया। दिन निकलने पर धीरे-धीरे कोहरे के स्तर में कमी आई।
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, दिल्ली के लोधी रोड मौसम केंद्र में दिन के समय शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति रिकार्ड की गई। यहां पर दिन का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम है।
397 पर पहुंचा एक्यूआई
मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 15 और आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 397 रहा, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
अगले सात दिनों का हाल
मौसम विभाग के अगले सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को आसमान साफ रहेगा। रविवार से मौसम का मिजाज बदल जाएगा और हल्की बारिश होगी। सोमवार को भी बारिश की संभावना है। इससे ठंड में इजाफा होगा। इसके बाद मंगलवार से शुक्रवार तक आसमान साफ रहने की उम्मीद है।
कोहरे के चलते रेल और हवाई यात्राएं प्रभावित
राजधानी में शुक्रवार को घने कोहरे के चलते हवाई से लेकर रेल यात्राएं प्रभावित हुईं। दिल्ली में 165 के करीब उड़ाने प्रभावित हुईं। वहीं, दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन दिल्ली देरी से चलीं। दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते शुक्रवार तड़के से ही उड़ानें प्रभावित होने लगीं। शून्य दृश्यता के चलते आगमन और प्रस्थान दोनों पर असर पड़ा। इससे यात्रियों का समय बढ़ गया।