Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam temperature likely to drop to 5 degree imd dense fog rain alert weather report

दिल्ली में 5 डिग्री गिरेगा तापमान, बारिश और कोहरे का डबल अटैक; 14 जनवरी तक का हाल

Delhi Weather: दिल्ली में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। दिन के समय भी सूरज नहीं निकलने और सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ रही है। लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव जला रहे हैं। इस हफ्ते को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी डराने वाली है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईWed, 8 Jan 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Weather: दिल्ली में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। दिन के समय भी सूरज नहीं निकलने और सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ रही है। लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव जला रहे हैं। इस हफ्ते को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी डराने वाली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस हफ्ते एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी में बारिश हो सकती है। जबकि आने वाले दिनों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है।

पांच डिग्री गिरेगा तापमान

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 296 (खराब) दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी में एक्यूआई पिछले एक हफ्ते से 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ था। सोमवार को एक्यूआई 335 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में था। इसी बीच, मौसम विभाग के सात दिवसीय पूर्वानुमान से पता चला है कि बुधवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और शुक्रवार तक इसके 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है।

घना कोहरा छाया रहा

दिल्ली की मानक मौसम वेधशाला सफदरजंग में मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक था, जबकि दिन में सापेक्ष आर्द्रता 87 से 92 प्रतिशत के बीच रही, आईएमडी ने कहा। सुबह के समय दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर रह गई और 25 ट्रेनें देरी से चलीं। विभाग ने बताया कि सफदरजंग में न्यूनतम विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में होगा घने कोहरे के साथ बारिश का डबल अटैक, 2 दिन कोल्ड डे अलर्ट
ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में छाई कोहरे की मोटी चादर, पश्चिमी विक्षोभ से इस दिन होगी बारिश

14 जनवरी तक का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे जिसके चलते दिन में भी ठिठुरन महसूस हो सकती है। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आसमान साफ रहेगा। इसके बाद रविवार को मौसम पलटी मारेगा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा। वहीं मंगलवार यानी मकर संक्रांति के दिन मौसम साफ रहेगा।

कोहरे से सौ विमान और दर्जनों ट्रेन लेट

घने कोहरे के चलते मंगलवार को दिल्ली हवाईअड्डे से सौ से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी। वहीं, दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर लगभग तीन दर्जन रेलगाड़ियां देरी से पहुंचीं और एक दर्जन विलंब से चलीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें